24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिकॉर्ड बनाने से चूक गई चांदी, सोना भी हो गया सस्ता

Gold-Silver Price: सोने में गिरावट आने के पीछे सबसे बड़ा कारण फेडरल रिजर्व है. इसका कारण यह है कि निवेशकों ने अमेरिकी ब्याज दरों पर फेडरल रिजर्व के अधिकारियों की हालिया आक्रामक टिप्पणियों का आकलन किया. इसका असर सोना-चांदी के भाव पर पड़ रहा है.

Gold-Silver Price: वैश्विक बाजारों की कमजोरी खामियाजा चांदी को भुगतना पड़ा और बेचारी रिकॉर्ड बनाने से चूक गई. अगर वैश्विक बाजार कमजोर न होते, तो चांदी लखपति बन ही जाती है. इतना ही नहीं, चांदी का रिकॉर्ड नहीं बनते देख सोना भी सस्ता हो गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, वैश्विक बाजारों में कमजोरी से दिल्ली के सर्राफा बाजार में गुरुवार को चांदी रिकॉर्ड बनाने से चूक गई और सोना 350 रुपये की गिरावट के साथ 72,850 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया.

1,100 रुपये टूट गई चांदी

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 1,100 रुपये टूटकर 96,000 रुपये प्रति किग्रा रह गई. बुधवार को चांदी 97,100 रुपये प्रति किग्रा के स्तर पर बंद हुई थी. इस बीच, सोने का भाव 350 रुपये गिरकर 72,850 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. बुधवार को सोना 73,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

फेडरल रिजर्व ने बेड़ा किया गर्क

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा कि गुरुवार को सोने में गिरावट आने के पीछे सबसे बड़ा कारण फेडरल रिजर्व है. इसका कारण यह है कि निवेशकों ने अमेरिकी ब्याज दरों पर फेडरल रिजर्व के अधिकारियों की हालिया आक्रामक टिप्पणियों का आकलन किया. आक्रामक टिप्पणियों ने संभावित ब्याज दरों के घटने के अनुमान को कमजोर किया है. उन्होंने कहा कि अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में सुधार ने भी कीमती धातुओं की कीमतों पर नकारात्मक प्रभाव डाला, जो पिछले सत्र में चार सप्ताह के उच्चस्तर पर पहुंच गया था.

वायदा कारोबार में भी सोना कमजोर

कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया, जिससे वायदा कारोबार में गुरुवार को सोने की कीमत 301 रुपये की गिरावट के साथ 71,970 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अगस्त माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 301 रुपये यानी 0.42 फीसदी की गिरावट के साथ 71,970 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 16,838 लॉट का कारोबार हुआ.

और पढ़ें: Jio के आने से घबरा गए थे सुनील मित्तल, PM Modi ने बताया उपाय

वायदा कारोबार में चांदी में 1,666

कमजोर हाजिर मांग के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने से गुरुवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 1,666 रुपये की गिरावट के साथ 94,496 रुपये प्रति किग्रा रह गया. एमसीएक्स में चांदी के जुलाई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 1,666 रुपये यानी 1.73 फीसदी की गिरावट के साथ 94,496 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया. इसमें 27,125 लॉट का कारोबार हुआ.

और पढ़ें: बेकाबू हो गया शेयर बाजार, सेंसेक्स का नुकसान 600 के पार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें