13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्पाइसजेट एयरलाइंस मात्र 299 रुपये में कर रही है कोरोना जांच, आप भी घर बैठे करा सकते हैं टेस्ट

यह जांच घर बैठे करा सकते हैं, स्पाइसजेट ने अपने यात्रियों के लिए यह सुविधा शुरू की है हालांकि कोई भी इस सुविधा का लाभ ले सकता है. देश में इतने कम में कोरोना टेस्ट करने वाली कंपनी स्पाइसजेट ही है. स्पाइसजेट ने कई राज्य की सरकार और मेडिकल के साथ काम किया है. इस कंपनी के मोबाइल लैब को भारतीय मेडिकल रिसर्च काउंसिल ने मान्यता दे रखी है.

  • मात्र 299 रुपये में कोरोना जांच

  • घर बैठे करा सकते हैं टेस्ट

  • कंपनी के मोबाइल लैब को मिली है मान्यता

अगर आप कोरोना टेस्ट करवाना चाहते हैं तो यह जांच 299 रुपये में हो सकती है. इस सुविधा का लाभ लेने के लए आपको स्पाइसजेट एयरलाइन का पैसेंजर होना जरूरी है, अगर आप इसके पैसेंजर नहीं है और कोरोना जांच करवाना चाहते हैं तो आपको 499 रुपये देने होंगे, कोरोना संक्रमण की जांच के लिए यह राशि भी कम है.

कंपनी के मोबाइल लैब को मिली है मान्यता 

यह जांच घर बैठे करा सकते हैं, स्पाइसजेट ने अपने यात्रियों के लिए यह सुविधा शुरू की है हालांकि कोई भी इस सुविधा का लाभ ले सकता है. देश में इतने कम में कोरोना टेस्ट करने वाली कंपनी स्पाइसजेट ही है. स्पाइसजेट ने कई राज्य की सरकार और मेडिकल के साथ काम किया है. इस कंपनी के मोबाइल लैब को भारतीय मेडिकल रिसर्च काउंसिल ने मान्यता दे रखी है.

Also Read: महाराष्ट्र के बाद अब दिल्ली में बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण का मामला, क्या यह कोरोना की दूसरी लहर है, पढ़ें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

स्पाइसजेट ने जानकारी दी है कि पहले चरण में मुंबई और दिल्ली में रहने वालों को यह सुविधा देगी. सबसे खास बात है कि इसके लिए आपको कहीं जाना नहीं पड़ेगा कंपनी खुद आपके घर आकर सैंपल जमा करेगी.

क्या है प्रक्रिया , कैसे ले सकते हैं लाभ 

आपको www.spicehealth.com की वेबसाइट पर जाकर समय तय करना है आप खुद भी स्पाइसहेल्थ मोबाइल लैब के पास जाकर भी जांच करा सकते हैं. अगर आप स्पाइसजेट एयरलाइन से यात्रा कर रहे हैं तो आपको पीएनआर नंबर डालना है इसके बाद आपकी कोरोना जांच मात्र 299 रुपये में हो जायेगी. आप इसका इस्तेमाल यात्रा करने के पहले या यात्रा के दिन दिन बाद तक भी कर सकते हैं.

Also Read: Covishield Banned : भारत में बनी कोविशील्ड पर यूरोप के कई देशों ने लगाया प्रतिबंध, वैक्सीनेशन के बाद खून जमने की शिकायत
पहले चरण में मुंबई के लोगों को मिलेगी सुविधा 

कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच के लिए कंपनी ने यह कदम उठाया है. हमारी कोशिश है कि सस्ती और सबसे तेज जांच हम लोगों को उपलब्ध करायें पहले चरण में हमारी कोशिश मुंबई के लोगों को यह सुविधा देने की है. कंपनी ने हरिद्वार और उत्तराखंड की सीमा पर भी पांच जगहों में मोबाइल लैब की शुरुआत की है. कुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह सुविधा दी गयी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें