11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SpiceJet: स्पाइसजेट को डीजीसीए से मिली बड़ी राहत, बढ़ी हुई निगरानी होगी कम

SpiceJet: विमानन नियामक डीजीसीए ने स्पाइसजेट को अपनी बढ़ी हुई निगरानी व्यवस्था से हटा दिया है. बता दें कि अपर्याप्त रखरखाव और पिछले साल मानसून के दौरान हुई घटनाओं के मद्देनजर स्पाइसजेट को बढ़ी हुई निगरानी में रखा गया था.

SpiceJet: स्पाइसजेट के लिए मंगलवार को बड़ी राहत भरी खबर सामने आयी है. बताया जा रहा है कि विमानन नियामक डीजीसीए ने स्पाइसजेट को अपनी बढ़ी हुई निगरानी व्यवस्था से हटा दिया है. इसके बारे में एक वरिष्ठ अधिकारी ने ये जानकारी दी. प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना कर रही एयरलाइन को हाल ही में बढ़ी हुई निगरानी में रखा गया था. डीजीसीए के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अपर्याप्त रखरखाव और पिछले साल मानसून के दौरान हुई घटनाओं के मद्देनजर स्पाइसजेट को बढ़ी हुई निगरानी में रखा गया था. अधिकारी ने कहा कि ऐसे में पूरे भारत में 11 स्थानों पर बोइंग 737 और बॉम्बार्डियर डीएचसी क्यू-400 विमानों के बेड़े की 51 जांच की गईं. इस दौरान कुल 23 विमानों का निरीक्षण किया गया. डीजीसीए दलों ने 95 टिप्पणियां कीं. उन्होंने कहा कि निष्कर्ष सामान्य प्रकृति के थे और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने उन्हें महत्वपूर्ण नहीं माना.

कंपनी ने निगरानी पर होने का किया था खंडन

अधिकारी ने बताया कि डीजीसीए दिशानिर्देशों के अनुसार टिप्पणियों पर एयरलाइन ने उचित कार्रवाई की जिसके चलते स्पाइसजेट को डीजीसीए की बढ़ी हुई निगरानी व्यवस्था से हटा दिया गया है. इससे पहले 11 जुलाई को विमान कंपनी ने डीजीसीए के द्वारा स्पाइसजेट को बढ़ी हुई निगरानी व्यवस्था के तहत रखने से इंकार किया था. स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा था कि जानकारी बिल्कुल गलत है और इसका दृढ़ता से खंडन किया जाता है.

Also Read: IRCTC की साइट में आयी तकनीकी खराबी, पैसे कट गए मगर बुक नहीं हो रहा टिकट, यात्री परेशान

तीन प्रतिशत तक बढ़े शेयर के दाम

डीजीसीए के फैसले के बाद स्पाइसजेट लिमिटेड के शेयर बाजार में राकेट हो गए. कंपनी के शेयर दोपहर 12.50 बजे 0.91 प्रतिशत की तेजी के साथ 30.47 रुपये पर पहुंच गए. जबकि, आज सुबह स्पाइसजेट के शेयर 29.70 रुपये पर ओपन हुई थी. विमानन नियामक संस्थान के फैसले के बाद निवेशकों का भरोसा और रुचि कंपनी में अचानक से बढ़ा. इसका फायदा स्पाइसजेट को मिला.

Also Read: भारत में किफायती दाम के घरों की बिक्री घटी, जबकि मुंबई अधिक कीमत वाले घरों की मांग 49 प्रतिशत बढ़ी,जानें डिटेल

कम कीमत पर यात्रियों को हवाई यात्रा कराती है कंपनी

स्पाइसजेट एक भारतीय कम लागत वाली एयरलाइन है जो गुड़गांव, हरियाणा, भारत में स्थित है. यह भारत की प्रमुख घरेलू एयरलाइनों में से एक है और घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों उड़ानें संचालित करती है. इसके साथ ही, कंपनी कम लागत में वाहक का भी काम करती है. कई कंपनियों के इस विमानन कंपनी के साथ टाइ अप हैं. स्पाइसजेट मुख्य रूप से भारत के भीतर घरेलू परिचालन पर ध्यान केंद्रित करता है, जो देश भर के विभिन्न शहरों को जोड़ता है. यह पड़ोसी देशों और मध्य पूर्व और दक्षिण पूर्व एशिया के कुछ गंतव्यों के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी संचालित करता है. स्पाइसजेट के बेड़े में बोइंग 737 और बॉम्बार्डियर Q400 विमान शामिल हैं. एयरलाइंस अक्सर अपने बेड़े को अपडेट करती रहती हैं, इसलिए उनकी वेबसाइट पर नवीनतम जानकारी की जांच करना आवश्यक है.

Also Read: Explainer: आईटीसी का होटल व्यापार को अलग करना निवेशकों को नहीं आया पसंद, जानें क्या है डीमर्जर, समझिए पूरी बात

यात्रियों को कई सुविधाएं देती है कंपनी

स्पाइसजेट भारत भर में गंतव्यों की एक विस्तृत श्रृंखला में सेवा प्रदान करता है, दोनों प्रमुख महानगरीय शहरों और छोटे क्षेत्रीय हवाई अड्डों को सेवा प्रदान करता है. कम लागत वाले वाहक के रूप में, स्पाइसजेट आमतौर पर अपनी उड़ानों पर बुनियादी सेवाएं प्रदान करता है, और यात्रियों के पास भोजन, सीट चयन और अन्य सुविधाओं जैसे ऐड-ऑन खरीदने का विकल्प होता है. भारत में, स्पाइसजेट अन्य कम लागत वाली एयरलाइनों जैसे इंडिगो और एयरएशिया इंडिया के साथ-साथ एयर इंडिया और विस्तारा जैसी पूर्ण-सेवा एयरलाइनों के साथ प्रतिस्पर्धा करती है.

Also Read: EPFO Interest Rate: सरकार ने कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा, खाते में आने वाला है इतना ब्याज, जानें पूरी डिटेल

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें