21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SRM Contractors Limited IPO: बाजार में उतरने से पहले बढ़ने लगा जीएमपी, जानें आईपीओ का डिटेल

SRM Contractors Limited IPO: ये आईपीओ खुदरा निवेशकों के बोली लगाने के लिए 26 मार्च से खुलने वाला है. हालांकि, अभी से निवेशकों से इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. बाजार में आने से पहले इसका जीएमपी बढ़ने लगा है.

SRM Contractors Limited IPO: भारत के जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के दुर्गम क्षेत्रों में निर्माण की विशेषज्ञता रखने वाली कंपनी एसआरएम कॉन्ट्रैक्टर्स अपना आईपीओ बाजार में लेकर आ रही है. कंपनी की कोशिश बाजार से 130.20 करोड़ रुपये जमा करने की है. एसआरएम कॉन्ट्रैक्टर्स ने इसका प्राइस बैंड 200 से 210 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है. कंपनी की लिस्टिंग नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर होने वाली है. मेन बोर्ड के इस आईपीओ में 62 लाख फ्रेस इश्यू होंगे. इसके लिए बोली 26 मार्च 2024 से 28 मार्च 2024 तक लगाया जा सकता है. शेयरों का अलॉटमेंट एक अप्रैल 2024 को होगा.

क्या है आईपीओ का डिटेल

एसआरएम कॉन्ट्रैक्टर्स के पास राजमार्ग, पुलों, सुरंगों, ढलान स्थिरीकरण परियोजनाओं पर काम करने का एक्सपिरियंस है. इसकी स्थापना साल 2008 में हुई थी. इंटरएक्टिव फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, एसआरएम कॉन्ट्रैक्टर्स आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है. कंपनी की आईपीओ के माध्यम से जमा पैसों से बिल्डिंग मैटेरियल और मशीनरी की खरीदारी करने वाली है. इसके साथ, कुछ पैसों का इस्तेमाल ऋण को चुकाने में भी किया जाएगा. वर्किंग कैपिटल बढ़ाने और जनरल कॉर्पोरेट कामों के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाएगा.

Also Read: Interarch Building Products जल्द लेकर आ रही है आईपीओ, कंपनी ने सेबी पास जमा कराया दस्तावेज

कितना करना होगा निवेश

आईपीओ में आवेदनम करने वाले निवेशक को कम से कम एक लॉट के लिए आवेदन करना होगा. एक लॉट में 70 शेयर होंगे. इसका अर्थ है कि कम से कम 14,700 रुपये का निवेश करना होगा. जबकि, NII कैटेगरी में कम से कम 14 लॉट में निवेश करना होगा, इसका अर्थ है कि कम से कम 2,05,800 रुपये निवेश करना होगा. वहीं, BNII कैटेगरी में कम से कम 69 लॉट में निवेश करना होगा, इसके लिए कम से कम 10,14,300 रुपये निवेश करना होगा.

कितना है GMP

आईपीओ में मार्केट में आने के पहले ही जीएमपी तेजी से बढ़ने लगा है. ये 25 रुपये प्रति शेयर के प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है. हालांकि, लिस्टिंग तक जीएमपी घट या बढ़ सकता है.

कब होगा लिस्टिंग

कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर तीन अप्रैल को होने की संभावना है.

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार या आईपीओ में निवेश बाजार जोखिम के अंतर्गत है. किसी भी शेयर में निवेश से पहले अच्छे वित्तीय सलाहकार से पूरी जानकारी लें. हम किसी कंपनी में निवेश के लिए प्रेरित नहीं कर रहे हैं.)

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें