11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPO Allotment: स्टैंडर्ड ग्लास के आईपीओ के शेयर का हो गया अलॉटमेंट, ऐसे चेक करें स्टेटस

IPO Allotment: स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी लिमिटेड का आईपीओ गुरुवार 9 जनवरी 2025 को इसके शेयरों का अलॉटमेंट भी हो गया. इसके शेयरों की लिस्टिंग 13 जनवरी, 2025 को बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर होने की उम्मीद है.

IPO Allotment: स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी लिमिटेड का आईपीओ का सब्सक्रिप्शन 8 जनवरी, 2025 को बंद हो गया. आज गुरुवार 9 जनवरी 2025 को इसके शेयरों का अलॉटमेंट भी हो गया. निवेशकों को अब इसकी शेयर बाजार में लिस्टिंग का इंतजार है. कंपनी ने प्रति शेयर 133 से 140 रुपये इसका प्राइस बैंड निर्धारित किया था और 107 शेयरों का एक लॉट रखा गया था. इससे न्यूनतम निवेश 14,980 रुपये बनता है. सब्सक्रिप्शन के अंतिम दिन इस आईपीओ को 182.57% सब्सक्राइब किया गया, जिसमें क्यूआईबी (QIB) श्रेणी में 331.60%, एनआईआई (NII) में 268.50%, और रिटेल निवेशकों में 64.99% सब्सक्रिप्शन मिला.

231 रुपये के स्तर पर हो सकती है लिस्टिंग

ग्रे मार्केट में स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग के शेयरों का प्रीमियम (GMP) 91 रुपये प्रति शेयर पर चल रहा है, जो इश्यू प्राइस के अपर बैंड 140 रुपये से 65% अधिक है. इसका मतलब है कि लिस्टिंग के समय शेयर का मूल्य लगभग 231 रुपये हो सकता है, जिससे निवेशकों को महत्वपूर्ण लाभ मिल सकता है. शेयरों का अलॉटमेंट 9 जनवरी, 2025 को फाइनल हुआ. जिन निवेशकों को शेयर आवंटित हुए हैं, उनके डिमैट खातों में 10 जनवरी तक शेयर क्रेडिट हो जाएंगे. शेयरों की लिस्टिंग 13 जनवरी, 2025 को बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर होने की उम्मीद है.

ऐसे करें स्टेटस चेक

बीएसई की वेबसाइट पर चेक करें

  • अपना स्टेटस चेक करने के लिए BSE की वेबसाइट पर जाएं.
  • इसके बाद Issue Type में ‘Equity’ का चयन करें.
  • Issue Name में ‘Standard Glass Lining IPO’ का चयन करें.
  • अपना Application Number या PAN नंबर दर्ज करें.
  • स्क्रीन पर दिखाए गए कैप्चा कोड को दर्ज करें और Search पर क्लिक करें.
  • आपका अलॉटमेंट स्टेटस स्क्रीन पर दिख जाएगा।

आईपीओ रजिस्ट्रार की वेबसाइट से चेक करें

  • रजिस्ट्रार की वेबसाइट KFinTech या Link Intime की वेबसाइट पर जाएं.
  • IPO Name में ‘Standard Glass Lining IPO’ का चयन करें.
  • Application Number, PAN, या DPID/Client ID का चयन करें.
  • आवश्यक विवरण दर्ज करें और सबमिट करें.
  • अलॉटमेंट स्टेटस आपकी स्क्रीन पर दिख जाएगा.

इसे भी पढ़ें: आधे भारत के लोगों को एसआईपी के प्रकारों की नहीं है जानकारी, 1 में ही भिड़े रहते हैं लोग

ईमेल या SMS से भी पता चलेगा स्टेटस

  • अगर शेयर आपको आवंटित हुए हैं, तो रजिस्ट्रार की ओर से आपको ईमेल या एसएमएस प्राप्त होगा.
  • इसमें आपके अलॉटमेंट का विवरण होगा.
  • यदि आपको शेयर आवंटित नहीं हुए, तो आपका पैसा आपके बैंक खाते में 1-2 दिनों में वापस क्रेडिट हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें: SIP: एचडीएफसी के इस फंड को आधा भारत नहीं जानता, वर्ना 1000 देकर बन जाता 2 करोड़ का मालिक

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें