हाईलाइट्स
Stock Market Close: साल 2024 के आखिरी दिन मंगलवार 31 दिसंबर 2024 को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. कारोबार के आखिर में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 109.12 अंकों की गिरावट के साथ 78,139.01 पर बंद हुआ. यह गिरावट 0.14% की थी, जो दर्शाता है कि बाजार में निवेशकों की धारणा थोड़ी कमजोर रही. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी लगभग स्थिर रहा, जो 23,644.80 पर बंद हुआ. इसमें सिर्फ 0.10 अंकों की मामूली गिरावट दर्ज की गई.
बीएसई सेंसेक्स में टेक महिंद्रा को सबसे अधिक नुकसान
शेयर बाजार में कारोबार के आखिर में बीएसई सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 में से 15 शेयर गिरे और 15 शेयर मुनाफे में रहे. इनमें टेक महिंद्रा को सबसे अधिक नुकसान हुआ. इसका शेयर 2.35% गिरकर 1705.55 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. वहीं, कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर मुनाफे में रहा. इसका शेयर 2.49% चढ़कर 1786.30 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ.
एनएसई में अदाणी एंटरप्राइजेज को ज्यादा नुकसान
एनएसई के निफ्टी के 50 शेयरों में से 28 शेयर हरे निशान और 22 शेयर लाल निशान पर बंद हुए. इनमें भारत इलेक्ट्रिक लिमिटेड का शेयर सबसे अधिक 2.84% बढ़त के साथ 293 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. वहीं, अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर सबसे अधिक नुकसान के साथ 2.41% गिरकर 2530 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया.
इसे भी पढ़ें: ITR: लाखों टैक्सपेयर्स को नए साल का तोहफा, आईटीआर फाइल करने की बढ़ गई डेडलाइन
एशिया के दूसरे बाजारों का हाल
एशिया के दूसरे बाजारों में जापान का निक्केई 225, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में कारोबार नहीं हुआ. हांगकांग के हैंगसेंग और चीन के शंघाई कंपोजिट में सकारात्मक रुख रहा. यूरोपीय बाजारों में सकारात्मक रुख है, जबकि अमेरिकी बाजार सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड 74.40 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया.
इसे भी पढ़ें: RTGS: आरटीजीएस और एनईएफटी में दिखेगा रिसीवर का नाम, आरबीआई लगाएगा डिजिटल फ्रॉड पर लगाम
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.