28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शुरुआती कारोबार में फिर गिरा शेयर बाजार, धनतेरस पर 131 अंक गिरकर खुला सेंसेक्स

Stock Market: शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में बीएसई-एनएसई अधिक नुकसान में कारोबार कर रहे हैं. बीएसई में सनफार्मा का शेयर 1.65% गिरकर 1839.95 रुपये पर कारोबार कर रहा है. वहीं, एनएसई में सिप्ला का शेयर 3.80% टूटकर 1421.35 रुपये नुकसान पर ट्रेड कर रहा है.

Stock Market: वैश्विक स्तर पर नकारात्मक रुख की वजह से धनतेरस के दूसरे दिन बुधवार 30 अक्टूबर 2024 को शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार एक बार फिर गिर गया. इससे पहले, मंगलवार के शुरुआती कारोबार में भी गिरावट आई थी. बाजार का कामकाज शुरू होने के साथ ही बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 366.53 अंक गिरकर 80,002.50 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 129.25 अंक फिसलकर 24,337.60 अंक पर खुला. इससे पहले, मंगलवार को सेंसेक्स 363.99 अंक या 0.45% उछलकर 80,369.03 अंक और निफ्टी 127.70 अंक या 0.52% की बढ़त के साथ 24,466.85 अंक पर बंद हुए थे.

बीएसई-एनएसई में अधिक नुकसान

शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में बीएसई-एनएसई अधिक नुकसान में कारोबार कर रहे हैं. बीएसई में सनफार्मा का शेयर 1.65% गिरकर 1839.95 रुपये पर कारोबार कर रहा है. वहीं, एनएसई में सिप्ला का शेयर 3.80% टूटकर 1421.35 रुपये नुकसान पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, डॉ रेड्डी, श्रीराम फाइनेंस और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस भी लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. इसके अलावा, बीएसई में मारुति सुजुकी इंडिया का शेयर 1.95% मुनाफे के साथ 11262.95 रुपये पर कारोबार कर रहा है. एनएसई में इसका शेयर 1.77% की बढ़त के साथ 11242 रुपये पर पहुंच गया है.

इसे भी पढ़ें: कैंसर की तीन दवाओं के घटेंगे दाम, सरकार ने कंपनियों को दिया आदेश

एशियाई बाजारों में नरम रुख

एशिया के दूसरे बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग नकारात्मक रुख के साथ कारोबार कर रहा है. हालांकि, जापान का निक्केई 225 मुनाफे में है. यूरोपीय बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे, जबकि अमेरिकी बाजारों में गिरावट आ गई थी. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड सालाना आधार पर 7.23% गिरकर 71.51 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया है.

इसे भी पढ़ें: पिछले धनतेरस से अबतक 20,200 महंगा हो गया सोना, आज दोपहर तक खरीदारी का शुभ मुहूर्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें