Share Market Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी रहा. सुबह की सुस्त शुरूआत के बाद, बाजार बंद होने तक सेंसेक्स 0.51 प्रतिसत यानी 359.64 अंक टूटकर 70,700.67 पर बंद हुआ. जबकि, निफ्टी 0.47 प्रतिशत यानी 101.35 अंक टूटकर 21,352.60 के स्तर पर बंद हुआ. आज आईटी, फॉर्मा और FMCG सेक्टर के शेयरों में दबाव दिखा. जबकि, बैंकिंग, मेटल और इंफ्रा गिरकर बंद हुए. एनर्जी, PSE और रियल्टी इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए. आज निफ्टी पर TECH Mahindra के शेयर -6.3%, CIPLA के शेयर -3.1%, Bharti Airtel के शेयर -2.6% और LTMindtree के शेयर -2.2% टूट गया. जबकि, Bajaj Auto के शेयर 5.3%, ADANIN PORTS के शेयर 2.4%, NTPC के शेयर 2% और COAL India के शेयर 1.7% बढ़त के साथ बंद हुए.
क्यों गिरा शेयर बाजार
विशेषज्ञों का मानना है कि भारतीय शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों के बिकवाली का असर कुछ दिनों से बाजार में दिख रहा है. इस महीने 19,300 करोड़ रुपये अभी तक निवेशकों ने निकाला है. इस साथ ही, कंपनियों के कमजोर तिमाही के नतीजों के कारण भी बाजार सुस्त हो गया है. अनुकूल नतीजे नहीं आने पर HDFC जैसे हेवीवेट इंडेक्स की बिकवाली ने सेंसेक्स निफ्टी को तोड़ दिया. हालांकि, जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट वीके विजय कुमार ने कहा कि गिरावट के बाद एचडीएफसी के शेयर निवेशक के लिए अभी बहुत अनुकूल स्तर पर आ गया है. मार्केट के उतार-चढ़ाव के मापने वाला इंडेक्स इंडिया VIX कारोबार की शुरुआत में 3 फीसदी से उछलकर 15 पर पहुंच गया. इसके साथ ही, घरेलू मार्केट पर आईटी, बैंकिंग और फार्मा सेक्टर के शेयरों में बिकवाली ने सेंसेक्स पर भारी दबाव बनाया है. टेक महिंद्र के शेयर आज बाजार में करीब चार प्रतिशत तक टूट गए हैं.
कैसा था सुबह का बाजार
विदेशी कोषों की निरंतर निकासी के बीच बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों में गिरावट आई. बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स 227.72 अंक गिरकर 70,832.59 अंक पर आ गया. निफ्टी 55.7 अंक फिसलकर 21,398.25 अंक पर रहा. सेंसेक्स की कंपनियों में टेक महिंद्रा के शेयर में करीब चार प्रतिशत की गिरावट आई. एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस, विप्रो, एक्सिस बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों को भी नुकसान हुआ. इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों में सबसे अधिक तेजी आई. अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट तथा हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में, जबकि जापान का निक्की तथा दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहे. अमेरिकी बाजार बुधवार को मिले जुले रुख के साथ बंद हुए.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.