Stock Market: धनतेरस की पूर्व संध्या पर सोमवार 28 अक्टूबर 2024 को घरेलू शेयर बाजार में जमकर पैसों की बारिश हुई. कारोबार के आखिर में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 602.75 अंक की ऊंची छलांग लगाते हुए 80,005.04 अंक पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 158.35 अंक के लाभ से 24,339.15 अंक पर पहुंच गया. इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 662.87 अंक का गोता लगाकर अपने रिकॉर्ड 80,000 के स्तर से फिसलकर 79,402.29 अंक और निफ्टी भी 218.60 अंक भारी गिरावट के साथ 24,180.80 अंक पर बंद हुए थे.
बीएसई के 24 और एनएसई के 1,495 शेयरों में तेजी
शेयर बाजार के कारोबार के आखिर में बीएसई सेंसेक्स में सूचीबद्ध 24 और एनएसई के 1,495 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए. वहीं, बीएसई के 6 और एनएसई के 811 शेयरों में गिरावट आई. बीएसई में आईसीआईसीआई बैंक को सबसे अधिक मुनाफा हुआ. इसका शेयर 2.96% उछलकर 1292.65 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई में श्रीराम फाइनेंस सबसे अधिक लाभ में रहा. इसका शेयर 5.58% की तेज बढ़त के साथ 3265.3 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. हालांकि, इन दोनों सूचकांकों में एक्सिस बैंक और कोल इंडिया को सबसे अधिक घाटा हुआ. बीएसई में एक्सिस बैंक का शेयर 1.43% टूटकर 1170.65 रुपये और एनएसई में कोल इंडिया का शेयर 4.15% गिरकर 441.95 रुपये पर बंद हुआ.
इसे भी पढ़ें: म्यूचुअल फंड में धकाधक पैसा जमा कर रहे झारखंड के लोग, बिहार को छोड़ दिया पीछे
एशियाई बाजारों का हाल
एशिया के दूसरे प्रमुख बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्केई 225, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहे. यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में सकारात्मक रुख रहा. अमेरिकी बाजारों में शुक्रवार को मिला-जुला रुख था. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड 5.84% नरम होकर 71.54 डॉलर प्रति बैरल रहा.
इसे भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता एसआईपी का 21X10X12 फॉर्मूला, हर बच्चा बन जाएगा करोड़पति
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.