शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहता है. कभी किसी कंपनी के शेयर के भाव चढ़ते है तो शेयरधारकों को मालामाल कर देती है. तो वहीं, अगर कंपनी का शेयर गिर रहा है तो शेयरधारकों को खासा नुकसान हो जाता है. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे शेयर के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने बीते काफी दिनों से मार्केट में बहुत अच्छा रिस्पांस दिया है. इसके शेयर होल्डर को काफी मुनाफा हुआ है.
इसी तर्ज पर कुछ शेयर ऐसे हैं जिनपर निवेशक काफी विश्वास जता रहे हैं. हालांकि बाजार में कुछ भी निश्चित नहीं होता. कई कारणों से बाजार में उतार चढ़ाव बना रहता है. ऐसे में निवेश को उम्मीद है कि अगर कोई और कारण आड़े नहीं आया तो आने वाले समय में ये शेयर अपने होल्डर्स को अच्छा रिस्पांस दे सकते हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको कुछ ऐसे शेयर का नाम बता रहे हैं जो आने वाले समय में तगड़ा रिटर्न दे सकते हैं.
नारायण हूदालया के शेयर: बाजार मामलों के कई जानकारों की राय है कि नारायण हूदालया के शेयर में आने वाले समय में काफी तेजी देखने को मिल सकती है. इस शेयर का अभी भाव 713 रुपये के करीब है. ऐसे में जानकारों की राय है कि आने वाले समय में इसका टारगेट प्राइस बढ़कर 8 सौ रुपये पार जा सकता है. इससे निवेशकों को काफी लाभ हो सकती है.
एस चंद एंड कंपनी: एक्सपर्ट की राय है कि आने वाले कुछ समय में एस चंद एंड कंपनी के शेयर के भाव तेजी से बढ़ सकते हैं. इस कंपनी के शेयर में भी बढ़त दिखाई दे रही है. शेयर के भाव हरे निशान पर हैं, करीब साढ़े 4 फीसदी का ग्रोथ अभी कंपनी के शेयर में दिखाई दे रहा है. जानकारों की राय है कि आने वाले समय में इसके शेयर के भाव और बढ़ेंगे.
टाटा एलेक्सी: बीते एक साल में बेहतरीन रिटर्न देने वाली कंपनियों में टाटा एलेक्सी का बी नाम शुमार किया जाता है. बीते दिनों Tata Elxsi के शेयर का भाव 10 हजार के पार चला गया था. अभी इसके शेयर का वैल्यू 9 हजार 6 सौ से ऊपर चल रहा है. गौरतलब है कि बीते एक साल पहले Tata Elxsi के शेयर की कीमत 4 रुपये के आसपास चल रहा था. यानी एक साल इस शेयर ने 145 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
इंडियन होटल कंपनी: इंडियन होटल कंपनी टाटा समूह की कंपनी है. इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड एक भारतीय हॉस्पिटैलिटी कंपनी है जो होटल, रिसॉर्ट, जंगल सफारी, स्पा समेत कई और सेवाओं को उपलब्ध कराती है. बीते एक साल में इस कंपनी ने निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है. ऐसे में जानकारों की राय है कि आने वाले समय में यह कंपनी निवेशकों को और मुनाफा कराएगी.
मारुति सुजुकी इंडिया: आने वाले समय में ऑटो सेक्टर की बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया के शेयर अच्छा रिटर्न दे सकते हैं. शेयर बाजार के कई एक्सपर्ट की राय है कि इस वित्त वर्ष कंपनी तकरीबन 20 फीसदी का ग्रोथ कर सकती है. ऐसे में अगर निवेशक इसका शेयर खरीदते है तो आने वाले समय में मुनाफा दे सकती है.
Also Read: Inflation: महंगाई से अब मिलेगी राहत! RBI गर्वनर ने कहा- महंगाई दर 4 फीसदी तक लाने का है लक्ष्य
नोट: यह खबर जानकारों की राय के आधार पर है. ध्यान रहे शेयर बाजार में पैसा डूबने का खतरा है. इसलिए निवेश सोच-समझकर करें. किसी भी शेयर की खरीद बिक्री से होने वाले नफा नुकसान के लिए प्रभात खबर डॉट कॉम जिम्मेदार नहीं होगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.