सेंसेक्स ने 250 अंकों की बढ़त के साथ 55,000 हजार के आंकड़े को पार कर लिया है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार 16,434.20 पर था. सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 21 शेयर तेजी के साथ खुले जबति 9 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं.
जिन शेयरों ने मजबूती प्रदान की है उनमें मुख्य रुप से एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और टीसीएस शामिल है. आईटी कंपनियों के शेयर में तेजी दर्ज की जा रही है जिसमें . TCS, HCL टेक, इंफोसिस के शेयर 1% तेजी के साथ आगे बढ़ रहे हैं.
Also Read: EPFO अकाउंट में आयेगा ब्याज का पैसा, ऐसे करें चेक
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 258.4 अंक या 0.47 प्रतिशत की बढ़त के साथ अब तक के उच्चतम स्तर 55,102.42 पर कारोबार कर रहा था.
सेंसेक्स में महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर सबसे अधिक एक प्रतिशत से ज्यादा चढ़ा है. इन शेयरों के साथ- साथ जो शेयर लाभ में थे उनमें एलएंडटी, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी और एक्सिस बैंक के शेयर भी लाभ कमा रहे हैं.
Also Read: बढ़ जायेगी रिटायरमेंट की उम्र ? इकोनॉमिक एडवाइजरी काउंसिल ने भेजा केंद्र सरकार को प्रस्ताव
जिन शेयरों में नुकसान देखने को मिल रहा है उनमें टेक महिंद्रा, डॉ रेड्डीज, सन फार्मा, पावर ग्रिड और टाटा स्टील के शेयर शामिल हैं. निफ्टी के 50 में से 38 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.