हाईलाइट्स
Stock Market Open: जनवरी सीरीज के पहले दिन शुक्रवार 27 दिसंबर 2024 को शुरुआती कारोबार से शेयर बाजार आर्थिक सुधारों के वास्तुकार डॉ मनमोहन सिंह को बढ़कर आखिरी सलामी दे रहा है. बाजार की ट्रेडिंग शुरू होने के साथ ही बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 268.22 या 0.34% की बढ़त के साथ 78,740.70 अंकों पर खुला. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 51.20 अंक या 0.22% उछलकर 23,801.40 अंक पर पहुंच गया.
बीएसई सेंसेक्स के 29 शेयरों में तेजी
शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड 30 में से 29 शेयरों में तेजी देखी जा रही है. जिन कंपनियों के शेयरों में बढ़त बनी हुई है, उनमें टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति सुजुकी इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, इन्फोसिस, बजाज फिनसर्व, सनफार्मा, जोमैटो आदि प्रमुख हैं. सिर्फ एचसीएल टेक्नोलॉजीज का शेयर में गिरावट देखी जा रही है.
एनएसई निफ्टी में 47 शेयरों में बढ़त
एनएसई के निफ्टी 50 में 47 शेयर हरे निशान और 3 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. बढ़त के साथ कारोबार करने वाले शेयरों में बजाज ऑटो, आयशर मोटर्स, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक और डॉ रेड्डी प्रमुख हैं. एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टीसीएस और अदाणी पोर्ट्स के शेयर गिर गए.
इसे भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: तेल कंपनियों ने जारी की पेट्रोल-डीजल की नई रेट, जानें बिहार-झारखंड में कितनी बढ़ी कीमतें
एशिया के अधिकांश बाजारों में बढ़त
एशिया के दूसरे बाजारों की बात करें, तो जापान के निक्केई, हांगकांग के हैंगसेंग और चीन के शंघाई कंपोजिट में बढ़त बनी हुई है. दक्षिण कोरिया का कॉस्पी गिरावट के साथ खुला. अमेरिकी बाजार गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.05 फीसदी टूटकर 73.23 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया है.
इसे भी पढ़ें: Manmohan Singh: आर्थिक सुधारों के जनक ने जीएसटी से लेकर कई कानूनों की रखी नींव, पढ़ें 10 बड़े फैसले
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.