Stock Market Open: शुरुआती कारोबार में गुरुवार 19 दिसंबर 2024 को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. बाजार खुलने के साथ ही बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1,153.17 अंक गिरकर 79,029.03 अंक पर खुला. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 277.70 अंक की गिरावट के साथ 23,921.15 अंक पर अपने कामकाज की शुरुआत की. बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, बाजार में बिकवाली का दौर जारी है. बुधवार की देर रात अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट कटौती करने का ऐलान किया है. इन दोनों कारणों से भारतीय शेयर बाजार में भूचाल आया हुआ है.
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयर धड़ाम
शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 29 गिर गए. इनमें सबसे अधिक नुकसान एशियन पेंट्स को हुआ. इसका शेयर 3.10% गिरकर 2273.00 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है. नुकसान में रहने वाले प्रमुख शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा मोटर्स, भारतीय स्टेट बैंक, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, इन्फोसिस, नेस्ले इंडिया, मारुति सुजुकी इंडिया, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, पावरग्रिड आदि शामिल हैं. हालांकि, गिरावट के बीच भारती एयरटेल का शेयर मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है. इसका शेयर 0.22% की तेजी के साथ 1605.00 रुपये पर पहुंच गया.
इसे भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमतें जारी, जानें अपने शहर का ताजा भाव
एनएसई निफ्टी में 46 शेयर टूट
एनएसई निफ्टी के 50 शेयरों में से 46 शेयर टूट गए. सबसे तेज गिरावट एशियन पेंट्स में दर्ज की गई. इसका शेयर 3.17% गिरकर 2271 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है. गिरने वाले दूसरे शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस और टाटा स्टील शामिल हैं. जिन चार शेयरों में बढ़त बनी हुई है, उनमें डॉ रेड्डीज, भारती एयरटेल, टाटा कंज्यूमर सर्विस और आईटीसी शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें: सोना 200 रुपये सस्ता, चांदी में 500 रुपये की उछाल
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.