हाईलाइट्स
Stock Market Open: वैश्विक स्तर पर नकारात्मक रुख की वजह से साल के आखिरी दिन मंगलवार 31 दिसंबर 2024 को शेयर बाजार में भगदड़ मची हुई है. शुरुआती कारोबार में ही बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) सेंसेक्स 265.56 अंक गिरकर 77,982.57 अंकों पर खुला. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 85.80 अंक गिरावट के साथ 23,559.10 अंक पर अपने कामकाज की शुरुआत की.
बीएसई सेंसेक्स के 23 शेयर गिरे
शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. सबसे अधिक नुकसान टेक महिंद्रा के शेयर को हुआ है. इसका शेयर 2.56% गिरकर 1701.90 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स में नुकसान में रहने वाले दूसरे शेयरों में इन्फोसिस, टीसीएसट, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, जोमैटो, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन, भारती एयरटेल आदि प्रमुख हैं. लाभ में रहने वाले शेयरों में कोटक महिंद्रा बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, टाटा स्टील, सनफार्मा और टाटा मोटर्स शामिल हैं.
एनएसई निफ्टी के 44 शेयर टूटे
एनएसई निफ्टी के 50 में से 44 शेयर लाल निशान और तीन हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि तीन शेयरों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ है. निफ्टी में हिंडाल्को सबसे अधिक नुकसान के साथ कारोबार कर रहा है. इसका शेयर 2.32% टूटकर 603.10 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है. नुकसान में रहने वाले दूसरे शेयरों में टाटा मोटर्स, ट्रेंट, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और विप्रो के शेयर शामिल हैं. बढ़त में रहने वाले शेयरों में अदाणी एंटरप्राइजेज, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंडसइंड बैंक और श्रीराम फाइनेंस शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें: Gold Rate: साल के आखिरी दिन गोल्ड हुआ बोल्ड, टस से मस नहीं हुई चांदी
एशिया के दूसरे बाजारों का हाल
एशिया के दूसरे बाजारों की बात करें, तो जापान के निक्केई, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और हांगकांग के हैंगसेंग में नए साल के स्वागत को लेकर अवकाश है. चीन का शंघाई कंपोजिट गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. सोमवार 30 दिसंबर 2024 को अमेरिकी और यूरोपीय बाजारों में तेज गिरावट दर्ज की गई. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.62% गिरकर 74.61 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है.
इसे भी पढ़ें: Petrol Diesel: साल के आखिरी दिन तेल कंपनियों ने कर दिया खेल, पेट्रोल-डीजल की नई रेट किया जारी
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.