Stock Market: घरेलू शेयर बाजार (Domestic Stock Market) ने मंगलवार 16 जुलाई 2024 को लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ अपने कारोबार की शुरुआत की. बाजार खुलने के साथ ही बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) करीब 148.12 अंकों की बढ़त के साथ 80,812.98 अंक पर पहुंच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) ने भी 29.20 अंक की तेजी के साथ 24,615.90 अंकों के स्तर पर अपने कामकाज की शुरुआत की. सेंसेक्स 145.52 अंक यानी 0.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ नये रिकॉर्ड स्तर 80,664.86 अंक पर बंद हुआ था. निफ्टी भी 84.55 अंक यानी 0.35 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,586.70 के नये शिखर पर पहुंच गया था.
Sensex के इन शेयरों में तेजी
शेयर बाजार (Share Market) की शुरुआती कारोबार (Early Trade) में 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स में भारती एयरटेल, टाटा स्टील, हिंदुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील, टेक महिंद्रा, अदाणी पोर्ट्स, आईटीसी, मारुति सुजुकी इंडिया, टाइटन, सनफार्मा, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स और टीसीएस के शेयर लाभ में रहे. एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एचडीएफसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, नेस्ले इंडिया, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, कोटक बैंक और एलएंडटी के शेयर नुकसान में रहे.
ये भी पढ़ें: Q1 के नतीजे आने के बाद IREDA के शेयर आसमान पर, निवेशकों की टिकी निगाहें
एशियाई शेयर बाजारों में मिले-जुले कारोबार
एशियाई शेयर बाजारों में मिले-जुले संकेत दिखाई दे रहे हैं. जापान के निक्केई और दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में मजबूत रुख बना है. हांगकांग के हैंगसेंग और चीन के शंघाई कंपोजिट में नरमी दिखाई दे रहा है. अमेरिका का डाऊ जोंस सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुआ था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 2,426.37 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.21 फीसदी कमजोर होकर 84.67 प्रति बैरल के स्तर पर कारोबार कर रहा था.
ये भी पढ़ें: Gold Price: सोना-चांदी के दाम में फिर आई तेजी, जानें आज का ताजा भाव
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.