Stock Market Special Trading: आकस्मिक आपदा से निपटने के लिए शनिवार 18 मई 2024 को शुरू किए गए विशेष कारोबार के पहले सत्र में शेयर बाजार सफल हो गया. इस विशेष कारोबार के आयोजन का उद्देश्य बाजार में आने वाले आकस्मिक बड़ी गिरावट का सामना करने की तैयारियों को लेकर है. कारोबार की शुरुआत में बाजार सकारात्मक रुख के साथ खुला. बाजार का पहला विशेष सत्र सुबह 9.15 बजे शुरू हुआ और आधे घंटे का कारोबार करके 10 बजे बंद हो गया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 129 अंक या 0.17 फीसदी बढ़कर 74,047 रुपये पर पहुंच गया. वहीं, एनएसई का निफ्टी भी 50 43.05 अंक या 0.19 प्रतिशत बढ़कर 22,509.15 पर पहुंच गया. वहीं, शुरुआती कारोबार में बीएसई मिडकैप इंडेक्स दो-तिहाई फीसदी बढ़ गया, जबकि शुरुआती सत्र में बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी बढ़ा.
पहले सत्र में सपाट होकर बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी
इसके अलावा, विशेष कारोबार के पहले सत्र के अंत में सेंसेक्स-निफ्टी सपाट होकर बंद हुए. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 42.60 अंक या 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 73,959.63 पर स्तर पर पहुंच गया. वहीं, एनएसई का निफ्टी 15.80 अंक या 0.07 फीसदी बढ़कर 22,481.90 पर बंद हुआ. आधे घंटे के इस कारोबार में सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों के 2,239 शेयरों में तेजी दिखाई दी, जबकि 836 शेयरों में गिरावट आई. वहीं, 110 शेयरों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं देखा गया.
सत्र के आखिर में 88.91 अंक चढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स
विशेष कारोबारी सत्र के आखिर में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 88.91 अंक या 0.12 फीसदी चढ़कर 74,005.94 पर बंद हुआ. सत्र के दौरान यह 245.73 अंक या 0.33 फीसदी उछलकर 74,162.76 पर पहुंच गया था. एनएसई निफ्टी 35.90 अंक या 0.16 प्रतिशत बढ़कर 22,502 पर बंद हुआ.
विशेष कारोबार में एशियन पेंट टॉप गेनर
विशेष कारोबार में जिन कंपनियों के शेयर में तेजी दिखाई दी, उनमें एशियन पेंट, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, हिंदुस्तान यूनिलिवर, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, लार्सन एंड ट्रुबो, नेस्ले इंडिया, एनटीपीसी, पावरग्रिड, एसबीआई, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, टीसीएस, टेक महिंद्रा और विप्रो शामिल हैं. वहीं, इस विशेष कारोबार में जिन कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई, उनमें एक्सिसबैंक, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, आईटीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, रिलायंस, सन फार्मा, टाइटन और अल्ट्रा सीमेंट शामिल हैं.
एक दिन में आप कितना गटक जाते हैं GST, पता है? नहीं तो पढ़िए
दो सत्रों में चला विशेष कारोबार
शेयर बाजार के विशेष कारोबारी सत्र को दो भागों में आधे-आधे घंटे के लिए आयोजित किया जा रहा है. इसका पहला सत्र प्राइमरी साइट से सुबह 9.15 बजे से सुबह 10 बजे तक और दूसरा सत्र आपदा बहाली साइट से सुबह 11:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित किया गया. विशेष सत्र के दौरान सभी प्रतिभूतियों पर वायदा-विकल्प उत्पाद उपलब्ध हैं. इनका अधिकतम मूल्य दायरा पांच फीसदी होगा. पहले से ही दो फीसदी या उससे कम मूल्य दायरे में मौजूद प्रतिभूतियां अपने संबंधित दायरे में उपलब्ध रहेंगी.
रिकॉर्ड हाई से डिस्को कर रही चांदी, डॉलर की डांट से टूट गया सोना
एफआईआई से बाजार पर दबाव हुआ कम
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा कि अमेरिकी डाऊ जोन्स के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने से शेयर बाजारों को वैश्विक समर्थन मिलता रहेगा. अब एफआईआई भी खरीदार बन गए हैं और इससे बाजार पर दबाव कम हुआ है. एनएसई और बीएसई ने सात मई को कहा था कि वह अपने प्राइमरी प्लेटफॉर्म पर बड़ी गिरावट या मार्केट के क्रैश होने से बचाने की तैयारियों को जांच-परख करने के लिए 18 मई को इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट में एक विशेष कारोबारी सत्र आयोजित करेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.