Share Market Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन तूफानी तेजी देखने को मिली. बाजार बंद होने तक बीएसई सेंसेक्स 1.05 प्रतिशत यानी 759.48 अंक की तेजी के साथ 73,327.94 पर बंद हुआ. जबकि, निफ्टी 0.93 प्रतिशत यानी 202.90 अंक की तेजी के साथ 22,097.45 पर बंद हुआ. मिडकैप और स्मॉल कैप इंडेक्स नये स्तर पर बंद हुआ. मेटल को छोड़कर सभी इंडेक्स में तेजी देखने को मिली. आईटी, पीएसई और इंफ्रा के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली. जबकि, फार्मा और FMCG सेक्टर के इंडेक्स में तेजी रही. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक निफ्टी पर टॉप गेनर में विप्रो, ओएनजीसी, एचसीएल टेक, इनफी और एचडीएफसी बैंक शामिल थे. वहीं, टॉप लूजर में एचडीएफसी लाइफ, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, हिंडाल्को और आयसर मोटर्स शामिल है. बाजार में जारी तेजी के कारण बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 375 लाख करोड़ रुपये के पार 376.14 लाख करोड़ रुपये के लेवल पर पहुंच गया. आज के कारोबार में निवेशकों की संपत्ति में 2.70 लाख करोड़ रुपये का इजाफा देखने को मिला है.
कैसा था सुबह का बाजार
प्री-ओपनिंग में तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 0.70 प्रतिशत यानी 505.66 अंक उछलकर 73,074.11 पर खुला. जबकि, निफ्टी लाइफटाइम हाई को छूते हुए 135 अंक ऊपर 22,081 के पार निकल गया. आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 2160 शेयरों में तेजी देखने को मिली है. जबकि, 437 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है. 116 शेयरों के भाव पहले की तरह अपरिवर्तित रहे. मार्केट की तेजी में सबसे ज्यादा उछाल विप्रो के शेयर में 10 प्रतिशत आया है. आज भी आईटी के शेयरों की रैली जारी है. आईटी के स्टॉक में करीब 3 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है. मार्केट के टॉप गेनर्स में आईटी के शेयरों का कब्जा है. इसकी वजह से आईटी इंडेक्स 1000 अंकों से ज्यादा उछाल कर 37550 के लेवल के ऊपर निकला था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.