20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Unlock1 शुरू होते ही बाजार ने दिखायी ताकत, Sensex ने खुली हवा में लगायी 879.42 अंकों की जोरदार छलांग

देश में कोविड-19 महामारी को लेकर बीते 68 दिनों के बाद पहले चरण (Unlock1) में आर्थिक गतिविधियों के लिए मिली छूट के बाद जून के पहले ही दिन सोमवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने जोरदार ताकत दिखायी है. दो महीने से अधिक समय बाद आज पहली बार सेंसेक्स ने खुली हवा में सेंसेक्स 879.42 अंक यानी 2.71 फीसदी की जोरदार छलांग लगायी और वह 33,303.52 के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह, एनएसई का निफ्टी भी निफ्टी आज 245.85 अंक यानी 2.57 फीसदी की बढ़त के साथ 9,826.15 के स्तर पर बंद हुआ.

मुंबई : देश में कोविड-19 महामारी को लेकर बीते 68 दिनों के बाद पहले चरण (Unlock1) में आर्थिक गतिविधियों के लिए मिली छूट के बाद जून के पहले ही दिन सोमवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने जोरदार ताकत दिखायी है. दो महीने से अधिक समय बाद आज पहली बार सेंसेक्स ने खुली हवा में सेंसेक्स 879.42 अंक यानी 2.71 फीसदी की जोरदार छलांग लगायी और वह 33,303.52 के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह, एनएसई का निफ्टी भी निफ्टी आज 245.85 अंक यानी 2.57 फीसदी की बढ़त के साथ 9,826.15 के स्तर पर बंद हुआ.

रिलायंस इंडस्ट्रीज कर्जमुक्त कंपनी बनने के अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर है. पिछले कुछ सप्ताह के दौरान रिलायंस ने विभिन्न कंपनियों से अच्छा-खासा धन जुटाया है, जिससे उसके लिए शून्य ऋण वाली कंपनी बनने के लक्ष्य को पाना आसान हो गया है. एक ब्रोकरेज कंपनी की रिपोर्ट में कहा गया है कि यदि सऊदी अरामको के साथ रिलायंस के सौदे में देरी भी होती है, तो भी वह अपने पूरे शुद्ध कर्ज का भुगतान करने की स्थिति में होगी.

अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी के नियंत्रण वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी डिजिटल इकाई में अल्पांश हिस्सेदारी फेसबुक तथा निजी इक्विटी कंपनियों मसलन सिल्वर लेक, विस्टा इक्विटी, केकेआर और जनरल अटलांटिक को बेचकर कुल 78,562 करोड़ रुपये की राशि जुटाई है. इसके अलावा कंपनी राइट्स इश्यू के जरिये भी 53,125 करोड़ रुपये जुटा रही है. मीडिया में आ रही इस खबर का भी बाजार पर अच्छा खासा असर दिखाई पड़ा रहा है.

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने बताया कि सकारात्मक वैश्विक संकेतों और कुछ पाबंदियों के साथ अर्थव्यवस्था के खुलने पर राहत की सांस लेने के साथ ही बाजार सकारात्मक हो गया. बैंकिंग सूचकांकों में बढ़त के साथ सभी प्रमुख क्षेत्रों के सूचकांकों में सकारात्मक रुख देखा गया.

उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था की स्थिति सामान्य होने की उम्मीद में बाजार में सकारात्मक रुख देखने को मिल रहा है. अर्थव्यवस्था को चरणबद्ध तरीके से खुलने और सरकार की ओर से मांग को बढ़ावा देने के लिए किये गये उपायों से भी बाजार को बल मिला है. आने वाले एक-दो दिनों में आर्थिक आंकड़ों पर भी इसका प्रभाव दिखाई देगा.

इसके साथ ही, केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार (केपीकेबी) में सोमवार से विदेशी वस्तुओं की बिक्री पर रोक लगा दी गयी है. केपीकेबी की ओर से उसके भंडार में नहीं बेची जाने वाली वस्तुओं की सूची भी जारी कर दी गयी है. केपीकेबी में सात विदेशी कंपनियों के ब्रांडेड उत्पाद पर रोक लगायी गयी है. इसके हिसाब से अब उसके भंडार में करीब 1,026 विदेशी उत्पादों की बिक्री नहीं की जाएगी.

बता दें कि बीते 25 मार्च से देश में कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए लॉकडाउन लागू था. सरकार ने सोमवार यानी एक जून से आर्थिक गतिविधियां शुरू करने के लिए लॉकडाउन में चरणबद्ध तरीके से ढील देना शुरू कर दिया है. इसके तहत कुछ पाबंदियों के साथ आवाजाही और कारोबारी गतिविधियों को शुरू करने की अनुमति दी गयी है. सोमवार तक देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 5,394 पर पहुंच गयी और संक्रमण के कुल मामले 1,90,535 हो गये हैं.

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें