20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एग्जिट पोल में मोदी सरकार की वापसी से बाजार को लगा पंख, 2038 अंक उछला सेंसेक्स

Stock Market: एग्जिट पोल में मोदी सरकार की वापसी को देख सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में भी दिखाई दे रहा है. सोमवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार को पंख लग गया.

Stock Market: 18वीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव के दौरान आखिरी चरण के मतदान के बाद 1 जून 2024 को जारी किए गए एग्जिट पोल में मोदी सरकार की तीसरी बार सत्ता में वापसी के आसार दिखाई दे रहे हैं. इसका असर सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में भी दिखाई दे रहा है. सोमवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार को पंख लग गया. कारोबार की शुरुआत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स करीब 2038 अंक की उछाल के साथ 75967 अंक के स्तर पर खुला. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 620 अंक की तेजी पर 23151 अंक के स्तर से अपने कारोबार की शुरुआत की.

इन कंपनियों के शेयर में तेजी

शेयर बाजार खुलने के साथ ही सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में अदाणी पोर्ट्स, अदाणी एंटरप्राइजेज, आरईसी, श्रीराम फाइनांस, एचडीएफसी एएमसी, एचडीएफसीबैक, एसबीआई, वोडाफोन आइडिया, केनरा बैंक, पीएनबी, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, अदाणी पावर, जुपिटर वैगन्स और अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में तेजी देखी गई. वहीं, जिन कंपनियों के शेयरों में नरमी रही, उनमें डॉ लाल पैथ लैब, इपका लैब, आयशर मोटर्स और परसिस्टेंट शामिल हैं.

Toll Tax: एनएचएआई ने बढ़ाई 5 फीसदी टोल टैक्स, आज से लागू

दूसरे बाजारों का कैसा है हाल

वहीं, दुनिया के दूसरे बाजारों की बात करें, तो एशियाई बाजारों में जापान की निक्केई, हांगकांग का हैंगसेंग और अमेरिका का डाऊ जोंस में बढ़त का रुख बरकरार है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार और मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में सोना कमजोर दिखाई दे रहा है. इसके ससाथ ही, अंतराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल कमजोर होकर 76.92 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड भी कमजोरी के साथ 81.07 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.

जीसीएमएमएफ का ऐलान, अमूल दूध के बढ़ गए दाम

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें