Stock Market: लोकसभा चुनाव के लिए अंतिम सातवें चरण के मतदान का चुनाव प्रचार थमने से पहले से गुरुवार को शेयर बाजार का पारा चढ़ गया है. बाजार खुलने के साथ ही शुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स लगातार पांचवें दिन 212 अंक गिरकर 74322 अंक के स्तर पर खुला. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी ने भी करीब 60 अंकों की गिरावट के साथ 22,643 अंकों पर अपने कारोबार की शुरुआत की.
टॉप लूजर और टॉप गेनर शेयर
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में एल्केम लैब के शेयरों में सबसे बड़ी गिरावट देखी जा रही है. इसके बाद टाटा स्टील के शेयर भी टूट गए हैं. कंपनी की ओर से चौथी तिमाही के नतीजे घोषित किए गए हैं, जिसमें उसका घाटा कुछ कम हुआ है, लेकिन उसके राजस्व में कमी आई है. इसके अलावा, दीपक निट्राइट, बायोकॉन और जीएमआर एयरपोर्ट के शेयरों ने भी कमजोर शुरुआत की. वहीं, जिन कंपनियों के शेयरों ने मजबूत शुरुआत की, उनमें इंटरग्लोब एविएशन, जुबिलेंट फूड, एक्सिस बैंक, फेडरल बैंक, एचडीएफसी बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर शामिल हैं.
दुनिया के दूसरे बाजारों का हाल
दुनिया के दूसरे बाजारों की बात करें, तो अमेरिका का डाऊ जोंस, जापान का निक्केई और हांगकांग का हैंगसेंग का कामकाज में नरमी का रुख बना हुआ है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना कमजोर हो गया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 2.24 डॉलर प्रति औंस की कमजोरी के साथ 2,336.27 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार कर रहा हैं.
चार दिन के तूफान में निवेशकों को भारी नुकसान, डूब गए 5.12 लाख करोड़
डॉलर मजबूत, रुपया कमजोर
वहीं, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में सोने की कीमत 171 रुपये की बढ़त के साथ 72,022 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर स्थिर बनी हुई है. इसके साथ ही, अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले कमजोर हुआ है. इसके अलावा, अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूती के साथ क्रूड ऑयल 79.31 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड 83.65 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं.
संभालकर रखिए जेब! गगन में गूंजने लगी चांदी की झनकार, कीमत 97,000 के पार
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.