Stock Market: वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख की वजह से घरेलू शेयर बाजार सप्ताह के पहले कारोबारी सत्र सोमवार 3 फरवरी 2025 को गिरावट के साथ बंद हुआ. कारोबार के आखिर में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 319.22 अंक या 0.41% की गिरावट के साथ 77,186.74 अंक पर पहुंच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 121.10 अंक या 0.52% टूटकर 23,361.05 अंक पर बंद हुआ.
घाटे में रहा लार्सन एंड टुब्रो का शेयर
शेयर बाजार के कारोबार के आखिर में 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स के 19 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. इनमें सबसे अधिक नुकसान लार्सन एंड टुब्रो को हुआ. इसका शेयर 4.64% टूटकर 3287.25 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया. हालांकि, बीएसई के 11 शेयर तेजी के साथ बंद हुए. सबसे अधिक बढ़त में बजाज फाइनेंस का शेयर रहा. इसका शेयर 5.28 % उछलकर 8423.80 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ.
एनएसई में 50 शेयरों पर आधारित सूचकांक निफ्टी के 35 शेयर लाल निशान और 16 शेयर हरे निशान पर बंद हुए. निफ्टी में भी लार्सन एंड टुब्रो का शेयर 4.69% टूटकर 3285.95 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया. बजाज फाइनेंस का शेयर 5.12% उछलकर 8410 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ.
इसे भी पढ़ें: बगोदर और तमाड़ में सड़क हादसों में धनबाद और जमशेदपुर के 3 की मौत
एशिया के दूसरे बाजार भी लाल
एशिया के दूसरे बाजारों की बात करें, तो वे भी लाल निशान यानी गिरावट के साथ बंद हुए. जापान के निक्केई 225, हांगकांग के हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और चीन के शंघाई कंपोजिट गिरकर बंद हुए. शक्रवार को यूरोपीय और अमेरिकी बाजार भी नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.66% उछलकर 76.17 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
इसे भी पढ़ें: मोनालिशा अब और दिखेगी स्टाइलिश, शीइन की भारत में हो रही है वापसी
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.