23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Stock Market: बाजार में हरियाली, 1100 अंक चढ़ा Sensex, निफ्टी में भी उछाल, इस सेक्टर में दिखी जोरदार तेजी

कारोबारी हफ्ते के अंतिम दिन सेंसेक्स और निफ्टी में हरियाली नजर आयी. खुलने के साथ ही बढ़ता जो सिलसिला चला वो अभी भी जारी है. 10.30 बजे सेंसेक्स 53,911.59 अंकों के साथ 1118 से ज्यादा की बढ़ते के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी अभी 16,159.20 अंकों के साथ बढ़त बनाए हुए है.

Stock Market: शेयर बाजार में आज तेजी का रुख है. सेंसेक्स और निफ्ती रफ्तार में हैं. दोनों हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. आज खुलने के साथ ही बाजार में बढ़त का रुख नजर आया. कारोबारी हफ्ते के अंतिम दिन सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत शानदार तेजी के साथ हुई है. सेंसेक्स 665.12 अंक की उछाल के साथ खुला. वहीं, निफ्टी ने भी शुरुआत में ही 16000 का लेवल पार कर लिया. आज ऑटो संक्टर के शेयरों में बड़ा उछाल दिख रहा है.

सेंसेक्स निफ्टी के ताजा हाल

कारोबारी हफ्ते के अंतिम दिन सेंसेक्स और निफ्टी में हरियाली नजर आयी. खुलने के साथ ही बढ़ता जो सिलसिला चला वो अभी भी जारी है. 10.30 बजे सेंसेक्स 53,911.59 अंकों के साथ 1118 से ज्यादा की बढ़ते के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी अभी 16,159.20 अंकों के साथ बढ़त बनाए हुए है. निफ्टी में अभी 359.10 अंकों की बढ़त दिख रही है.

वैश्विक बिकवाली के बाद सेंसेक्स में आयी थी गिरावट

इससे पहले गुरुवार को वैश्विक बाजारों में भारी बिकवाली के बीच घरेलू शेयर बाजारों में भी भारी गिरावट आयी और सेंसेक्स व निफ्टी दोनों 2.60 प्रतिशत से अधिक के नुकसान के साथ बंद हुए. गुरुवार को बीएसइ का सेंसेक्स 1,400 अंक से अधिक टूट गया, वहीं निफ्टी एक बार फिर 16,000 के नीचे आ गया. विदेशी निवेशकों की घरेलू बाजारों में लगातार निकासी जारी रहने से भी बाजार की धारणा प्रभावित हुई.

कारोबार के अंत में बीएसइ सेंसेक्स 1,416.30 अंक यानी 2.61 प्रतिशत लुढ़क कर 52,792.23 अंक पर आ गया. कारोबार के दौरान यह एक समय 1,539.02 अंक की बड़ी गिरावट लेकर 52,669.51 तक आ गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 430.90 अंक यानी 2.65 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ 15,809.40 अंक पर बंद हुआ.

शेयर बाजार से मिले आंकड़ों के अनुसार, विदेशी निवेशकों का घरेलू बाजारों से निकासी का सिलसिला जारी है. उन्होंने बुधवार को 1,254.64 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. सेंसेक्स की कंपनियों में एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो, इन्फोसिस, टीसीएस, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर नुकसान में रहे. वहीं, आइटीसी और डॉ रेड्डीज के शेयर इस दौरान लाभ के साथ बंद हुए.

वाल स्ट्रीट में भी दो साल की सबसे बड़ी एकदिनी गिरावट

अमेरिकी शेयर बाजारों में बुधवार को डाऊ जोंस 1,164.52 अंक या 3.57% लुढ़ककर 31,490.07 के स्तर पर बंद हुआ. नैस्डैक भी 4.73 प्रतिशत या 566 अंकों का गोता लगाकर 11428 के स्तर पर आ गया. साथ ही एसएंडपी 4.04 प्रतिशत या 165 अंकों की भारी गिरावट के साथ 3923 के स्तर पर बंद हुआ. रिपोर्ट के मुताबिक, वॉल स्ट्रीट ने दो साल में सबसे बड़ी एकदिनी गिरावट देखी.

Also Read: भारत सरकार के खिलाफ आईडीआरसी कोर्ट पहुंची यूएई की कंपनी, कोर्ट ने अपील को किया खारिज

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें