IPO: ऑनलाइन ऑर्डर लेकर फूड आइटम की डोर-स्टेप तक डिलीवरी करने वाली ई-कॉमर्स कंपनी स्विगी इस साल की अब तक का सबसे बड़ा आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की तैयारी में जुटी हुई है. जापान के सॉफ्टबैंक कॉरपोरेशन के निवेश वाली कंपनी स्विगी ने आईपीओ के माध्यम से बाजार से 1 से 1.2 अरब डॉलर तक की धनराशि एकत्र करने की योजना बनाई है.
फूड डिलीवरी में स्विगी का जोमैटो से टक्कर
सूत्रों के हवाले से समाचार एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि स्विगी करीब 1.25 लाख करोड़ रुपये के मूल्यांकन पर अपना आईपीओ शेयर बाजार में पेश करना चाहती है, जो इस साल का सबसे बड़ा आईपीओ हो सकता है. फूड डिलीवरी सेगमेंट में स्विगी का मुख्य मुकाबला जोमैटो से है, जो पहले ही शेयर बाजार में सूचीबद्ध हो चुकी है. इन दोनों कंपनियों ने क्विक कॉमर्स सेक्टर में भारी निवेश किया है. क्विक कॉमर्स पर 10 मिनट के अंदर ग्रॉसरी समेत दूसरे प्रोडक्ट्स की डिलीवरी की जाती है.
शेयरधारकों ने अप्रैल में ही दे दी थी IPO की मंजूरी
रिपोर्ट में कहा गया है कि शेयर बाजार से 1.25 अरब डॉलर की पूंजी जुटाने के लिए फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी स्विगी ने अप्रैल 2024 में ही अपने आईपीओ की मंजूरी ले ली थी. संभावना यह भी जाहिर की जा रही है कि बाजार विनियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनियामक बोर्ड आने वाले एक-दो महीने के अंदर स्विगी के आईपीओ को मंजूरी दे सकता है. सेबी की ओर से मंजूरी मिलने के बाद कंपनी शेयर बाजार में अपना फाइनल दस्तावेज जमा कराएगी. इसके बाद ही आईपीओ की पेशकश की तारीख तय की जा सकेगी.
इसे भी पढ़ें: 1 सितंबर से होने जा रहा है बड़ा बदलाव, LPG और DA से आधार तक बदल जाएंगे नियम
IPO से जुटाए गए पैसों का कहां इस्तेमाल करेगी स्विगी
रॉयटर्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि स्विगी का टारगेट 15 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर आईपीओ पेश करना है. मूल्यांकन का यह आकड़ा अंतिम समय में बदल भी सकता है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि आईपीओ के माध्यम से बाजार से जुटाए गए धनराशि का इस्तेमाल इंस्टास्मार्ट कारोबार को बढ़ाने और अधिक स्टोरेज खोलने में करेगी, ताकि जोमैटो का डटकर मुकाबला किया जा सके.
इसे भी पढ़ें: Amazon: अमेजन का सेलर्स को तोहफा, फेस्टिव सीजन शुरू होने से सेल चार्ज में की कटौती
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.