20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SWP नहीं बनाता करोड़पति! SIP से 8 साल में मालामाल, जानें कैसे

SIP vs SWP: क्या आप जल्दी करोड़पति बनना चाहते हैं? आपके सामने निवेश के SIP और SWP जैसे विकल्प मौजूद हैं, तो आप इन दोनों में से किसे चुनेंगे. ऐसा करना आपके लिए आसान नहीं होगा, क्योंकि आप निवेश के इन दोनों विकल्पों के बारे में नहीं जानते. आपके पास बाजार के जोखिमों को उठाने की क्षमता है, लेकिन सटीक जानकारी नहीं है. इसे जानने के लिए पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

SIP vs SWP: हर कोई चाहता है कि वह जल्दी से करोड़पति बने, लेकिन सही निवेश रणनीति चुनना बेहद जरूरी है. इसके लिए SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान ) और SWP (सिस्टमैटिक विदड्रावल प्लान ) दो लोकप्रिय तरीके हैं. कुछ लोग यह भी सोचते हैं कि वे एसआईपी के बदले SWP के निवेश करके फटाफट करोड़पति बन जाएंगे, लेकिन यह उनकी भूल साबित हो सकती है. इसका कारण यह है कि SWP में निवेश करके कोई व्यक्ति करोड़पति नहीं बन सकता. अब इस संशय के बीच सवाल यह पैदा होता है कि इनमें से कौन सा ऑप्शन आपको सबसे कम समय में करोड़पति बना सकता है? आइए, इसका विश्लेषण करते हैं.

SIP और SWP में अंतर

  • SIP (सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान): इसमें हर महीने एक निश्चित राशि म्यूचुअल फंड में निवेश की जाती है. यह लॉन्ग-टर्म वेल्थ क्रिएशन का सबसे अच्छा तरीका है, क्योंकि इसमें कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है.
  • SWP (सिस्टमेटिक विदड्रॉअल प्लान): इसमें निवेशक एकमुश्त राशि निवेश करता है और फिर हर महीने एक तय रकम निकालता है. यह उन लोगों के लिए बेहतर है, जो निवेश के बाद नियमित इनकम चाहते हैं, लेकिन यह जल्दी करोड़पति बनने के लिए बेहतर नहीं है.

करोड़पति बनने के लिए SIP कितना जरूरी?

अगर आप करोड़पति बनना चाहते हैं, तो SIP सबसे अच्छा विकल्प है.

  • अगर आप हर महीने 5,000 रुपये का निवेश करते हैं, तो 12% वार्षिक रिटर्न के हिसाब से करोड़पति बनने में लगभग 20 साल लगेंगे.
  • अगर आप 10,000 रुपये हर महीने SIP में निवेश करें, तो आपको 15 साल में 1 करोड़ का फंड मिल सकता है.
  • अगर SIP राशि को बढ़ाकर 15,000 रुपये कर दिया जाए, तो करोड़पति बनने में सिर्फ 12 साल लगेंगे.
  • अगर आप 20,000 रुपये हर महीने निवेश करें, तो आप 10 साल में 1 करोड़ रुपए तक पहुंच सकते हैं.
  • अगर कोई व्यक्ति 30,000 रुपये हर महीने निवेश करता है, तो 8 साल में ही करोड़पति बन सकता है.

करोड़पति बनने SWP सही विकल्प क्यों नहीं

SWP में आप निवेश से पैसा निकालते रहते हैं, जिससे रिटर्न पर कंपाउंडिंग का पूरा फायदा नहीं मिल पाता. इस वजह से SWP करोड़पति बनने के लिए सही विकल्प नहीं है.

इसे भी पढ़ें: Gautam Adani: नवविवाहित दिव्यांग महिलाओं को 10-10 लाख रुपये देंगे गौतम अदाणी, ‘मंगल सेवा’ की हुई शुरुआत

करोड़पति बनने के लिए SIP को अपनाएं

अगर आप सबसे कम समय में करोड़पति बनना चाहते हैं, तो SIP सबसे बेहतरीन तरीका है. सही निवेश योजना के साथ आप 8 से 12 साल में करोड़पति बन सकते हैं. निवेश में देरी न करें और आज ही SIP शुरू करें.

इसे भी पढ़ें: धोखेबाजी से फ्री में राशन लेने वाले हो जाएं सावधान! इनकम टैक्स करने जा रहा ये काम

एसआईपी से 8 साल में ऐसे बनेंगे करोड़पति

अगर आप हर महीने 30,000 रुपये SIP में निवेश करते हैं और यह निवेश 12% वार्षिक रिटर्न की दर से बढ़ता है, तो 8 साल में आप करोड़पति बन सकते हैं. इसे आप ऐसे भी समझ सकते हैं कि आप हर महीने 30,000 रुपये 8 साल के लिए निवेश करते हैं, तो इन 8 सालों में 96 महीने हो जाएंगे. इन 96 महीनों में आप हर महीने 30,000 रुपये निवेश करके करीब 28,80 लाख रुपये अपने फंड में जमा कर लेंगे. इस पर आपको 12% की चक्रवृद्धि दर से 18.76 लाख रुपये का रिटर्न मिलेगा. अब आप निवेश की कुल रकम 28,80 लाख रुपये के साथ रिटर्न के तौर पर मिले 18.76 लाख रुपये को जोड़ दीजिए, तो आपको 8 साल में मिलने वाली कुल रकम 1,00,40,000 रुपये हो जाएगी.

इसे भी पढ़ें: ट्रक मालिकों की बल्ले-बल्ले! साल की शुरुआत में किराये में जोरदार बढ़ोतरी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें