Tata Coffee merger with Tata Consumer Products: टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (TCPL) और टीसीपीएल बेवरेजेज एंड फूड्स का मर्जर होने वाला है. ये मर्जर एक जनवरी से प्रभावी होने वाला है. इस मर्जर के बाद, टाटा कॉफी लिमिडेट का अस्तित्व खत्म हो जाएगा. एक्सचेंज फाइलिंग में टाटा कॉफी ने कहा है कि क्लॉज 13.1 और क्लॉज 20.1 के अनुरूप डीमर्जर और अमलागेशन के अनुसार TCPL के इक्विटी शेयर, टाटा कॉफी के किन शेयरधारकों को अलॉट किए जाएंगे. इसके लिए कंपनी ने 15 जनवरी, 2024 को रिकॉर्ड डेट के तौर पर फिक्स किया है. साल 2022 में टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड, टाटा कॉफी और TCPL बेवरेजेस एंड फूड्स के शेयरधारकों का एक मतदान हुआ था. इसमें तीनों कंपनियों के रीऑर्गेनाइजेशन प्लान को मंजूरी मिल गयी थी. कंपनी ने अपनी बीएसई फाइलिंग में कहा है कि टीसीएल के निदेशक मंडल, टीसीपीएल के बोर्ड की योजना कार्यान्वयन समिति और टीबीएफएल के निदेशक मंडल ने स्वीकार किया है कि योजना के खंड 29 के तहत शर्तों में रजिस्ट्रार के पास आदेश की प्रमाणित प्रतियां दाखिल करना शामिल है. फॉर्म INC-28 वाली कंपनियां विधिवत रूप से पूरी की जाती हैं. तदनुसार, योजना के संदर्भ में, योजना की नियुक्ति तिथि और प्रभावी तिथि 01 जनवरी, 2024 है.
तेजी से उछले शेयर
मर्जर की खबर का एक्शन कंपनी के शेयरों पर देखने को मिला. शुक्रवार को टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के शेयर सुबह 10.18 बजे 2.93 प्रतिशत यानी 30.50 रुपये की तेजी के साथ 1,071.50 रुपये पर कारोबार कर रहा था. जबकि, टाटा कॉफी के शेयर 3.34 प्रतिशत यानी 10.30 रुपये की तेजी के साथ 318.70 रुपये पर कारोबार कर रहा था. वहीं, गुरुवार को एक्सचेंज में जानकारी मिलने के बाद, टाटा कॉफी के शेयर 309.05 रुपये पर पहुंच गए. हालांकि, क्लोजिंग के वक्त शेयर 1.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 308.4 रुपये पर बंद हुए. वहीं, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का स्टॉक 2.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ दिन के उच्चतम स्तर 1,048.55 रुपये पर बंद हुआ.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.