Tata Communications: टाटा समूह की प्रमुख कंपनी टाटा कम्युनिकेशंस ने वित्तीय वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित किए, जिसमें कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ कई गुना बढ़कर 257 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ मात्र 45 करोड़ रुपये था.
टाटा कम्युनिकेशंस का वित्तीय प्रदर्शन
टाटा कम्युनिकेशंस का तीसरी तिमाही का सकल राजस्व 5,798 करोड़ रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही से 2.9% अधिक है. यह प्रदर्शन कंपनी की डिजिटल सेवाओं और नई तकनीकों पर ध्यान केंद्रित करने की रणनीति को दर्शाता है. कंपनी की वित्तीय वृद्धि को बेहतर डिजिटल राजस्व, अधिक मार्जिन और मुक्त नकद प्रवाह के द्वारा प्रोत्साहन मिला.
टाटा कम्युनिकेशंस के सीईओ का बयान
टाटा कम्युनिकेशंस के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एएस लक्ष्मीनारायणन ने कंपनी के प्रदर्शन को लेकर संतोष व्यक्त किया. उन्होंने कहा, “तीसरी तिमाही डिजिटल राजस्व में मजबूत वृद्धि, बेहतर मार्जिन और बढ़े हुए मुक्त नकद प्रवाह के साथ संतोषजनक रही. हम एआई और अन्य प्रौद्योगिकी पहलों के माध्यम से प्रौद्योगिकी परिवर्तन में मदद कर रहे हैं.” लक्ष्मीनारायणन ने कंपनी के अनुषंगी व्यवसायों की समीक्षा में भी उल्लेखनीय प्रगति की बात कही.
पिछले साल के प्रदर्शन से तुलना
पिछले वित्तीय वर्ष (अक्टूबर-दिसंबर 2023) की समान तिमाही में टाटा कम्युनिकेशंस को 45 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. उस समय कंपनी ने 185 करोड़ रुपये का आयकर प्रावधान किया था, जिससे शुद्ध लाभ प्रभावित हुआ.
इसे भी पढ़ें: Budget 2025: इनकम टैक्स में कटौती की मांग कर रहे इंडिविजुअल टैक्सपेयर्स
टाटा कम्युनिकेशंस का व्यवसाय क्षेत्र
कंपनी अगली पीढ़ी की कनेक्टिविटी सेवाएं, क्लाउड होस्टिंग, सुरक्षा समाधान और मीडिया सेवाएं प्रदान करती है. इसके ग्राहक आधार में वैश्विक स्तर पर कई प्रतिष्ठित कंपनियां शामिल हैं. कंपनी ने प्रौद्योगिकी-आधारित समाधानों पर जोर देते हुए एआई और डिजिटल परिवर्तन में अपनी भूमिका को मजबूत करने का संकेत दिया है. टाटा कम्युनिकेशंस वैश्विक बाजार में अपनी स्थिति को और मजबूत करने की दिशा में आगे बढ़ रही है.
इसे भी पढ़ें: HDFC Bank Results: तीसरी तिमाही में एचडीएफसी बैंक के शुद्ध लाभ में मामूली वृद्धि, कुल आय में सुधार
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.