17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा से अलग होगा शापूरजी पलोनजी समूह, टूट जायेगा 70 सालों का रिश्ता

शापूरजी पलोनजी (Shapoorji Pallonji group) (एस पी) समूह ने कहा कि टाटा (TATA) से अलग होने और 70 साल पुराने संबंधों को समाप्त करने का समय आ गया है. कंपनी ने एक बयान में कहा, "70 वर्षों के लंबे समय तक शापूरजी पल्लोनजी-टाटा का संबंध आपसी विश्वास, सद्भावना और मित्रता पर था."

नयी दिल्ली : शापूरजी पलोनजी (एस पी) समूह ने कहा कि टाटा से अलग होने और 70 साल पुराने संबंधों को समाप्त करने का समय आ गया है. कंपनी ने एक बयान में कहा, “70 वर्षों के लंबे समय तक शापूरजी पल्लोनजी-टाटा का संबंध आपसी विश्वास, सद्भावना और मित्रता पर था.”

एसपी समूह की टाटा संस में 18.37 प्रतिशत हिस्सेदारी है और वह इसमें सबसे बड़ा अल्पांश हिस्सेदार है. टाटा संस समूचे टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी है. शापूरजी पलोनजी समूह ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘उसने उच्चतम न्यायालय के समक्ष कहा कि निरंतर कानूनी विवाद के आजीविका और अर्थव्यवस्था पर पड़ने की आशंका को देखते हुए टाटा समूह से अलग होना जरूरी हो गया है.”

बयान के अनुसार यह महत्वपूर्ण है कि मामले में निष्पक्ष और समानता के आधार पर जल्दी समाधान पर पहुंचा जाए जिसमें पूरी संपत्ति का मूल्य प्रतिबिंबित हो. साइरस मिस्त्री को टाटा संस से अक्टूबर 2016 में बर्खास्त किये जाने के बाद से एस पी समूह और टाटा के बीच कानूनी जंग जारी है.

एसपी ग्रुप ने कहा कि टाटा संस मिस्त्री के बर्खास्त होने के बाद से “मूल्य विनाशकारी व्यावसायिक निर्णय” ले रहा है. “यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि टाटा संस के वर्तमान नेतृत्व ने न केवल इन कार्यवाहियों में एक बिंदु साबित करने के लिए एक भ्रामक प्रयास में मूल्य विनाशकारी व्यावसायिक निर्णय लेना जारी रखा है. यह सार्वजनिक रिकॉर्ड की बात है कि कई वर्षों पहले सामने आये मुद्दों को दूर करने का प्रयास नहीं किया.

बयान के अनुसार टाटा संस ने कोविड महामारी से उत्पन्न वैश्विक संकट के बीच, एस पी समूह को नुकसान पहुंचाने के लिये पूरे प्रयास किये हैं. मिस्त्री परिवार अपनी व्यक्तिगत संपत्ति के एवज में कोष जुटाने में लगा था. यह कदम 60,000 कर्मचारियों और 1,00,000 से अधिक प्रवासी कामगारों की आजीविका के लिये उठाया गया था. बयान के अनुसार टाटा संस का कोष जुटाने के कदम को बाधित करना उसके बदला लेने वाली मन:स्थिति को प्रकट करता है.

एस पी समूह ने कहा कि मौजूदा स्थिति और टाटा संस की बदले की कार्रवाई को देखते हुए दोनों समूह का एक साथ बने रहना व्यवहारिक नहीं रह गया है. टाटा संस प्रवक्ता से जब इस बारे में संपर्क किया गया तो उन्होंने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

Posted By: Pawan Singh

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें