26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tata Group Stocks: टाटा ग्रुप का यह शेयर पहुंचा रिकॉर्ड हाई पर, RK Damani ने भी इसमें किया है निवेश

ट्रेंट यह मुकाम हासिल करनेवाली टाटा ग्रुप की आठवीं कंपनी है. आपको बता दें कि मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज मार्केट कैप के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी है.

BSE NSE Latest News : टाटा ग्रुप की रिटेल कंपनी ट्रेंट (Trent) का शेयर बुधवार को रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. कंपनी का बाजार पूंजीकरण 50,000 करोड़ रुपये के पार चला गया. इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 50 हजार रुपये के पार पहुंच गया और कंपनी देश की 100 टॉप कंपनियों की लिस्ट में शामिल हो गई.

यह मुकाम हासिल करनेवाली टाटा ग्रुप की आठवीं कंपनी

ट्रेंट यह मुकाम हासिल करनेवाली टाटा ग्रुप की आठवीं कंपनी है. मार्केट कैप के हिसाब से टीसीएस टाटा ग्रुप की सबसे वैल्यूएबल और देश की दूसरी सबसे वैल्यूएबल कंपनी है. आपको बता दें कि मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) मार्केट कैप के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी है.

Also Read: Rakesh Jhunjhunwala Biography: घोटालों से दूर रहकर अपनी दूरगामी सोच से बिग बुल बने थे झुनझुनवाला
पांच कारोबारी दिनों में 11% की बढ़ोतरी

टाटा ग्रुप की ट्रेंट के स्टॉक में पिछले पांच कारोबारी दिनों में 11% की बढ़ोतरी हुई है. इस कंपनी का शेयर 18 फरवरी 2022 को 1045 रुपये था. जो 17 अगस्‍त 2022 को 1479 रुपये पर पहुंच गया है. इसका मतलब यह हुआ कि पिछले 6 महीनों में इस शेयर ने लगभग 40 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Trent का बिजनेस क्‍या है?

टाटा ग्रुप की रिटेल कंपनी ट्रेंट भारत की प्रमुख रिटेलर है. यह अलग-अलग कंज्‍यूमर कैटेगरी (550+ स्‍टोर्स) में मौजूद हैं. इसके पोर्टफोलियो में वेस्‍टसाइड (Westside), जुडियो (Zudio), स्‍टार (Star), जारा (Zara) जैसे ब्रांड्स की मजबूत रेंज है. रिटेल कवरेज सेगमेंट में ट्रेंट सबसे तेजी से बढ़ती कंपनी है. इनमें वेस्‍टसाइड सबसे प्रॉफिटेबल बिजेनस रहा. कंपनी का लगभग 72 फीसदी रेवेन्‍यू वेस्‍टसाइड से है. इसका फोकस प्राइवेट लेबल ब्रांड्स की बिक्री पर है.

Radhakishan Damani ने भी लगाया है पैसा

बाजार के दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी ने भी Trent Ltd. में निवेश किया है. दमानी की इस कंपनी में कुल हिस्सेदारी 1.5 फीसदी (5,421,131 इक्विटी शेयर) है. यह शेयर उनके पोर्टफोलियो में लंबे समय से शामिल है. जून 2022 तिमाही में उन्‍होंने शेयरहोल्डिंग पैटर्न में कोई बदलाव नहीं किया था. बता दें, ट्रेंट लिमिटेड के जरिये टाटा ग्रुप रिटेल बिजनेस ऑपरेट करता है. ट्रेंट में 5 अलग-अलग फॉर्मेट में स्‍टोर ऑपरेट करता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें