Tata Motors Block Closure: जमशेदपुर : टाटा मोटर्स प्रबंधन ने जमशेदपुर प्लांट में 18 और 19 मार्च (2 दिन) को ब्लॉक क्लोजर लिया है. मंदी की मार झेल रही टाटा मोटर्स मार्च माह में दूसरी बार दो दिन का ब्लॉक क्लोजर लेने जा रही है.
18 और 19 ब्लॉक क्लोजर
जमशेदपुर प्लांट में 18 और 19 मार्च को 2 दिन का ब्लॉक क्लोजर लिया गया है. 2 दिन कंपनी में कामकाज नहीं होगा. मंगलवार को ब्लॉक क्लोजर लेने का आदेश प्लांट हेड विशाल बादशाह के आदेश से जारी किया गया है.
मार्च माह में दूसरी बार ब्लॉक क्लोजर
मार्च माह में टाटा मोटर्स प्रबंधन ने दूसरी बार 2 दिन का ब्लॉक क्लोजर लिया है. इससे पूर्व जमशेदपुर प्लांट में 12 और 13 मार्च को 2 दिन का ब्लॉक क्लोजर लिया गया था. सर्कुलर में टाटा मोटर्स प्रबंधन व यूनियन के बीच 17 जून 1988 को हुए समझौते को आधार बताते हुए ब्लॉक-क्लोजर किया जा रहा है. सर्कुलर के तहत कर्मचारियों को आधे समय का वेतन मिलेगा. जबकि आधे समय के लिए उन्हें प्रिविलेज लीव के लिए आवेदन करना होगा. इस दौरान किसी तरह की छुट्टी कर्मचारी को नहीं मिलेगी. जिन कर्मचारियों को ब्लॉक-क्लोजर के दौरान बुलाया जाएगा उन्हें अलग से नोटिस दिया जाएगा. ब्लॉक क्लोजर का सबसे ज्यादा प्रभाव कंपनी के अस्थायी कर्मचारी और ठेका मजदूरों पर पड़ेगा. इन्हें भी फिर से दो दिन काम से बैठना होगा, लेकिन उन्हें किसी तरह की कोई राशि नहीं मिलेगी. उत्पादन कम होने के कारण फिलहाल सभी अस्थायी कर्मियों को ड्यूटी नहीं मिल पा रही है. कंपनी में पांच हजार से अधिक बाइ सिक्स हैं. जिन्हें कार्य के अनुसार ड्यूटी पर बुलाया जाता है.
अप्रैल से होगा बीएस 6 वाहनों का निर्माण
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत एक अप्रैल 2020 से देश भर में बीएस 4 उत्सर्जन मानक वाले वाहनों की न तो बिक्री होगी और न ही पंजीकरण होगा. एक अप्रैल 2020 से सिर्फ बीएस 6 उत्सर्जन मानक वाले वाहनों की ही बिक्री होगी. इसको देखते हुए वित्तीय वर्ष के अंतिम माह में केवल आॅर्डर के बचे वाहनों का ही निर्माण हो रहा है. बाजार में बीएस 4 वाहनों की डिमांड घट गयी है. फिलहाल टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट में बीएस 6 वाहन बनाने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. टाटा मोटर्स में बीएस 6 इंजन का ट्रायल पिछले माह से शुरू हो गया है. टाटा मोटर्स, जमशेदपुर प्लांट की मासिक उत्पादन क्षमता लगभग 12 हजार है. कर्मचारियों को उम्मीद है कि अप्रैल से बीएस 6 इंजन वाली वाहनों के बाजार में आने से उसकी मांग बढ़ेगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.