Tata Power and IOC Share Price: टाटा पावर ने इंडियान ऑयल के साथ इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन को लेकर एक बड़ा समझौता किया है. इसके कारण शेयरों में एक्शन देखने को मिल रहा है. टाटा ग्रुप की अनुषंगी टाटा पावर ईवी चार्जिंग सोल्यूशंस देश भर में 500 चार्जिंग प्वाइंट स्थापित करने को सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के साथ समझौता किया है. कंपनी तेज और काफी तीव्र गति से चार्ज करने वाले चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगी. टाटा पावर ने सोमवार को बयान में कहा कि कंपनी आईओसी के पेट्रोल पंपों पर इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग के लिए स्टेशन बनाएगी. बयान के अनुसार, टाटा पावर समूह की कंपनी और इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग समाधान प्रदान करने वाली टाटा पावर ईवी चार्जिंग सॉल्यूशंस लि. और सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लि. (IOCL) ने देशभर में तेज और अति तीव्र इलेक्ट्रिक वाहन (EV) चार्जिंग के लिए स्टेशन स्थापित करने के लिए समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं. ये ईवी चार्जिंग पॉइंट मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु, अहमदाबाद, पुणे और कोच्चि जैसे प्रमुख शहरों के साथ-साथ मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे, सलेम-कोच्चि हाईवे, गुंटूर-चेन्नई हाईवे और जैसे प्रमुख राजमार्गों पर स्थापित किए जाएंगे.
पांच दिन 17.89 प्रतिशत उछला टाटा पावर
टाटा ग्रुप के शेयरों में लगातार तेजी जारी है. पिछले पांच दिनों में टाटा पावर के शेयर में 17.89 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है. वहीं, मंगलावर को सुबह 10.20 बजे कंपनी के शेयर 1.59 प्रतिशत यानी 5.30 रुपये टूटकर 328.35 पर कारोबार कर रहा था. इससे पहले सात दिसंबर को शेयर ने तेजी का नया रिकार्ड बनाया था. कंपनी के शेयर कारोबार के दौरान 322.25 रुपये के रिकार्ड लेवल पर पहुंच गया था. नए वित्तीय वर्ष 2023-24 की शुरुआत के बाद टाटा पावर के शेयरों में लगातार तेजी का रुख बना हुआ है. मार्च 2023 के अंत में टाटा पावर शेयर की कीमत लगभग ₹185 प्रति शेयर के स्तर पर आ गई. तब से, यह नियमित आधार पर नई ऊंचाई पर चढ़ रहा है. टाटा पावर के शेयर की कीमत आज एनएसई पर ₹281.55 प्रति शेयर पर खुली और ₹298.60 के नए उच्चतम स्तर को छू गई, जिससे वित्त वर्ष 2024 में 60 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न मिला.
टाटा पावर में 2024 में भी जारी रहेगी तेजी
शेयर बाजार के विशेषज्ञों के अनुसार, टाटा पावर के शेयर मजबूत ऑर्डर बुक और आगामी बजट 2024 में पावर इंफ्रा सेक्टर पर भारत सरकार के अपेक्षित फोकस के कारण तेजी में हैं. टाटा पावर के शेयरों ने साप्ताहिक चार्ट पर ₹277 प्रति शेयर के स्तर पर ब्रेकआउट दिया है. पैटर्न और इस सप्ताह के अंत तक इसके ₹320 से ₹330 प्रति स्तर तक जाने की उम्मीद है. टाटा समूह का स्टॉक इस महीने के अंत तक ₹340 प्रति शेयर के स्तर तक जा सकता है.
आईओसी के शेयर भी उछले
टाटा के साथ करार होने का असर, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लि. के शेयर पर भी देखने को मिला. आज सुबह 10.18 बजे कंपनी के शेयर 0.38 प्रतिशत की तेजी के साथ 117.95 रुपये पर कारोबार करते दिखा. हालांकि, पिछले पांच दिनों में कंपनी के शेयर में 1.30 प्रतिशत यानी 1.55 रुपये की गिरावट देखने को मिली है. जबकि, पिछले एक महीने में आईओसी के शेयर से निवेशकों को 18.64 प्रतिशत का मुनाफा मिला है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.