Tata Technologies IPO: क्या आप भी टाटा ग्रुप में निवेश करने का इंतजार कर रहे हैं. तो आपके लिए ये काफी महत्वपूर्ण खबर है. करीब 20 सालों के इंतजार के बाद टाटा ग्रुप के किसी कंपनी का आईपीओ बाजार में आने वाला है. मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, टाटा टेक्नोलॉजीज टाटा समूह का एक हिस्सा है. ये ऑटो और एयरोस्पेस क्षेत्रों में कंपनियों के लिए इंजीनियरिंग सेवाएं प्रदान करता है.
भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (सेबी) के दायर अपनी अपील में कंपनी ने कहा था कि वह अपने आईपीओ में ₹2 प्रति शेयर के अंकित मूल्य पर 9.57 करोड़ शेयर पेश करेगी. टाटा टेक्नोलॉजीज ने आईपीओ प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए जेएम फाइनेंशियल, सिटी और बीओएफए सिक्योरिटीज जैसे वित्तीय संस्थानों को शामिल किया है. बता दें कि इससे पहले 2004 में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का आईपीओ बाजार में आया था.
बताया जा रहा है कि कंपनी अपने आईपीओ को 22 नवंबर को लॉच करने की तैयारी कर रही है. बता दें कि टाटा टेक्नोलॉजी टाटा मोटर्स और जगुआर लैंड रोवर के साथ दुनिया भर में प्रमुख मूल उपकरण निर्माताओं और उनके टियर-1 आपूर्तिकर्ताओं को सेवा प्रदान करती है.
Also Read: EPFO चलायेगा बड़ा स्पेशल ड्राइव, इन लोगों से की जाएगी रुपये की वसूली, जानें डिटेलग्रे-मार्केट में टाटा टेक्नोलॉजी को लेकर काफी हलचल देखने को मिल रहा है. बताया जा रहा है कि इसका प्राइस 250 रुपये के आसपास होने की संभावना है. आईपीओ के लिए शेयर आवंटन विभिन्न निवेशक वर्गों के बीच विभाजित किया जाएगा, जिसमें योग्य संस्थागत खरीदार (क्यूआईबी) शामिल होंगे, जिन्हें 50% मिलेगा, खुदरा निवेशकों को 35% मिलेगा, और नॉन इंस्टीट्यूशल इन्वस्टर्स को शेष 15% आवंटित किया जाएगा.
बता दें कि भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने आईपीओ को मंजूरी दे दी है. हालांकि, अभी मूल्य सीमा के संबंध में अंतिम विवरण को अंतिम रूप दिया जा रहा है. यह घोषणा टाटा टेक्नोलॉजीज द्वारा अपनी मजबूत बाजार स्थिति का फायदा उठाने और बढ़ते डिजिटल समाधान क्षेत्र में अपनी पहुंच का विस्तार करने के लिए एक रणनीतिक कदम के रूप में देखा जा रहा है.
कंपनी में टाटा मोटर्स की बड़ी हिस्सेदारी है. ऐसे में कंपनी के द्वारा ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत करीब 8,11,33,706 तक शेयर जारी किए जा सकते हैं. अल्फा टीसी होल्डिंग की तरफ से 97,16,853 शेयर जारी किये जाने की संभावना है. जबकि, टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड 48,58,425 शेयर जारी कर सकती है.
टाटा टेक्नोलॉजी के आईपीओ को लेकर एक काफी खास बात सामने आयी है. इसके तहत, टाटा मोटर्स लिमिटेड के शेयर होल्डर्स के लिए 10 फीसदी तक इक्विटी शेयर रिजर्व हो सकती है. इसका अर्थ है कि जिनके पास टाटा मोटर्स का शेयर है, वो आसानी से इस आईपीओ में शेयर ले सकते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.