30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा ग्रुप की इस कंपनी का इधर नतीजा आया, उधर 2.43% टूटा शेयर

TCS Share Price: दिग्गज आईटी कंपनी का राजस्व सितंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 7.06% बढ़कर 64,988 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की दूसरी तिमाही में 60,698 करोड़ रुपये था. जून तिमाही में कंपनी ने 63,575 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया था.

TCS Share Price: टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा अब हमारे साथ नहीं रहे, लेकिन उनकी कंपनियों देश-विदेश में हमेशा-हमेशा के लिए रहेंगी. टाटा ग्रुप की सूचना तकनीकी (आईटी) सर्विस प्रोवाइडर कंपनी टाटा कन्सल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने गुरुवार 11 अक्टूबर 2024 को दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए. शुक्रवार को बंबई स्टॉक एक्सेचेंज (बीएसई) में इस कंपनी का शेयर 2.39% तक टूट गया. शेयर बाजार के इंट्रा-डे ट्रेड के दौरान दोपहर 12 बजकर 53 मिनट पर टीसीएस का शेयर 2.39% टूटकर 4127.40 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया. गुरुवार को बीएसई पर टीसीएस का शेयर 0.56% की गिरावट के साथ 4,228.40 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ था. वहीं, एनएसई में इसका शेयर 89.40 रुपये या 2.11% गिरकर 4,138.00 रुपये के स्तर पर कारोबार करता दिखाई दिया.

दूसरी तिमाही में 4.99% बढ़ा टीसीएस का मुनाफा

टीसीएस की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, कंपनी का जुलाई-सितंबर की दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 4.99% बढ़कर 11,909 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.हालांकि, कंपनी के परिचालन लाभ मार्जिन में हल्की गिरावट रही. टीसीएस ने एक साल पहले की दूसरी तिमाही में 11,342 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हासिल किया था. हालांकि, अप्रैल-जून, 2024 तिमाही की तुलना में कंपनी का शुद्ध लाभ घट गया है. जून तिमाही में टीसीएस का शुद्ध लाभ 12,040 करोड़ रुपये था.

टीसीएस के राजस्व में 7.06% का इजाफा

दिग्गज आईटी कंपनी का राजस्व सितंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 7.06% बढ़कर 64,988 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की दूसरी तिमाही में 60,698 करोड़ रुपये था. जून तिमाही में कंपनी ने 63,575 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया था. इसका परिचालन लाभ मार्जिन बीती तिमाही में सालाना आधार पर 0.2% घटकर 24.1% रह गया, जबकि तिमाही आधार पर इसमे 0.6% की गिरावट रही. टीसीएस का कर-पूर्व लाभ 16,032 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 15,330 करोड़ रुपये था. आलोच्य तिमाही में टीसीएस के कुल कर्मचारियों की संख्या 5,762 बढ़कर 6,12,724 हो गई. इस तरह वित्त वर्ष की पहली छमाही में कंपनी ने शुद्ध आधार पर 11,000 से अधिक कर्मचारियों को अपने साथ जोड़ा है.

इसे भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता स्मार्ट एसआईपी, जान लेने पर हो जाएगा 1.25 करोड़ का आदमी

टीसीएस को अमेरिका में घाटा, भारत में मुनाफा

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक के कृतिवासन ने कहा कि पिछली कुछ तिमाहियों के सतर्क रुझान इस तिमाही में भी बने रहे. उन्होंने कहा कि बैंकिंग, वित्तीय सेवा और बीमा क्षेत्रों ने इस तिमाही में सुधार के संकेत दिए हैं और इनका राजस्व पिछले वर्ष की समान तिमाही की तुलना में 0.1% बढ़ा है. कंपनी के राजस्व में 9% से भी कम हिस्सेदारी रखने वाला विनिर्माण क्षेत्र 5.3% की वृद्धि के साथ सबसे तेजी से बढ़ने वाले क्षेत्रों में शामिल रहा. कंपनी के मुख्य बाजार उत्तरी अमेरिका के राजस्व योगदान में 2.1% की गिरावट दिखी, जबकि भारतीय बाजार में सबसे तेज 95.2% की वृद्धि दर्ज की गई.

इसे भी पढ़ें: रतन टाटा से 55 साल छोटा दोस्त, जिन्होंने अंतिम समय तक की देखभाल

1 रुपये के शेयर पर 10 का डिविडेंड देगी टीसीएस

टीसीएस के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) समीर सेकसरिया ने कहा कि बीती तिमाही में प्रतिभा और बुनियादी ढांचे में रणनीतिक निवेश किया गया. कंपनी के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी मिलिंद लक्कड़ ने कहा कि कंपनी योजना के अनुरूप प्रशिक्षुओं की भर्ती के लिए सही दिशा में आगे बढ़ रही है और इसने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए शिक्षण संस्थानों के परिसरों से भर्ती प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. इस बीच, टीसीएस के निदेशक मंडल की बैठक में 1 रुपये के इक्विटी शेयर पर 10 रुपये का दूसरा अंतरिम डिविडेंड देने का फैसला किया गया.

इसे भी पढ़ें: SIP: सोना-चांदी छोड़ एसआईपी पर टूट पड़े लोग, सितंबर में झोंक दिए 24,509 करोड़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें