24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसई में रॉकेट बन गया TCS का स्टॉक, शेयर बाजार को दी नई ऊंचाई

TCS Share: टीसीएस के अच्छे नतीजों से उत्साहित होकर आईटी और प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों में तगड़ी लिवाली आने से शुक्रवार को दोनों मानक सूचकांक अपने नए शिखर पर पहुंच गए. सेंसेक्स में 622 अंक और निफ्टी में 186 अंकों की बड़ी उछाल दर्ज की गई.

TCS Share: वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के नतीजे जारी होने के बाद भारत में इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी टाटा कन्सलटेंसी सर्विसेज (TCS) का स्टॉक बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में रॉकेट बन गया. इसी का नतीजा रहा कि सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र शुक्रवार 12 जुलाई 2024 को करीब सात फीसदी तक चढ़ गया. इसी के साथ टीसीएस का मार्केट कैप में 94,866.26 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हो गई. टीसीएस के शेयर में जोरदार बढ़ोतरी की वजह से शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स एक नई ऊंचाई पर पहुंचकर बंद हुआ और एनएसई निफ्टी भी ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया.

पहली तिमाही में TCS के नेट प्रॉफिट में 8.7 प्रतिशत बढ़ोतरी

टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी टीसीएस ने गुरुवार 11 जुलाई 2024 को कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में नेट प्रॉफिट 8.7 प्रतिशत बढ़कर 12,040 करोड़ रुपये रहा. इसी दौरान टीसीएस का राजस्व 5.4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 62,613 करोड़ रुपये हो गया.

TCS के शेयर ने सेंसेक्स-निफ्टी में कमाया सबसे अधिक लाभ

बीएसई पर शेयर 6.68 प्रतिशत उछलकर 4,184.90 रुपये पर बंद हुआ. दिन के कारोबार के दौरान यह सात प्रतिशत बढ़कर 4,199 रुपये पर पहुंच गया था. एनएसई पर यह 6.59 प्रतिशत उछलकर 4,182.45 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया. कंपनी का बाजार मूल्यांकन 94,866.26 करोड़ रुपये बढ़कर 15,14,133.45 करोड़ रुपये हो गया. शेयर सेंसेक्स और निफ्टी में सबसे अधिक लाभ कामने वाला रहा.

TCS के शेयर से नए शिखर पर पहुंचा बाजार

टीसीएस के अच्छे नतीजों से उत्साहित होकर आईटी और प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों में तगड़ी लिवाली आने से शुक्रवार को दोनों मानक सूचकांक अपने नए शिखर पर पहुंच गए. सेंसेक्स में 622 अंक और निफ्टी में 186 अंकों की बड़ी उछाल दर्ज की गई. कारोबारियों ने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज और इन्फोसिस में तेजी ने भी निवेशकों की धारणा को मजबूती दी.

ये भी पढ़ें: भारत का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 657.16 अरब डॉलर पर

TCS के स्टॉक ने शेयर बाजार को दी नई ऊंचाई

बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 622 अंक यानी 0.78 प्रतिशत उछलकर 80,519.34 के नए उच्चतम स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 996.17 अंक तक उछलकर 80,893.51 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था. एनएसई का सूचकांक निफ्टी भी 186.20 अंक यानी 0.77 प्रतिशत बढ़कर 24,502.15 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ.

ये भी पढ़ें: HCL Tech के निवेशकों की खुल गई लॉटरी, कंपनी ने डिविडेंड देने का किया ऐलान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें