-
अंग्रेजों के जमाने का यह सिक्का बन गया है बेहद खास
-
मोटी कमाई के लिए वेबसाइट पर फोटो करना होगा अपलोड
-
बोली के दौरान अपने सिक्के का तसल्ली से कर सकते हैं मोलभाव
1 rupee coin : अगर आप नए-पुराने सिक्के या नोटों को जमा करने के शौकीन हैं, तो आपके लिए एक खुशखबरी है. इन पुराने सिक्कों की बदौलत आप एक झटके में कम से कम 10 लाख रुपये कमा सकते हैं. आपको करना ये है कि अगर आपके पास अंग्रेजों के जमाने या फिर ईस्ट इंडिया कंपनी के टाइम वाला 1 रुपये का सिक्का है, तो समझिए आपका काम हो गया.
वेबसाइट पर अपलोड करना होगा सिक्के की तस्वीर
मीडिया की खबरों के अनुसार, अंग्रेजों के जमाने वाले 19वीं सदी के खास प्रकार के 1 रुपये वाले सिक्के से मोटी कमाई करने के लिए आपको उसकी तस्वीर वेबसाइट पर अपलोड करना होगा. इसके बाद लोग आपके सिक्के के लिए पैसों की बोली लगाएंगे. अब आप जिसे चाहें इस सिक्के को बेचकर लाखों रुपये कमा सकते हैं.
कैसे जीतेंगे 10 लाख रुपये
अब आपको बता दें कि 10 लाख रुपये जीतने के लिए आपके पास 19वीं सदी के 1 रुपये के चांदी का सिक्का होना जरूरी है. अगर यह खास प्रकार का सिक्का आपके पास है, तो आप आसानी से 10 लाख रुपये जीत सकते हैं. इसे आप ऑक्सन पर चढ़ाकर मोटी कमाई कर सकते हैं. इतना ही नहीं, इन सिक्कों की बोली के दौरान आप मोलभाव भी कर सकते हैं.
यह खास सिक्का आपको दिलाएगा 10 लाख
बता दें कि अंग्रेजों के जमाने का वर्ष 1835 के 1 रुपये का सिक्का काफी खास है. इस पर एक तरफ ईस्ट इंडिया कंपनी लिखा हुआ है, तो दूसरी ओर विलियम कॉइन लिखा हुआ है और उनका फोटो बना हुआ है. यह चांदी का सिक्का है. अगर आपके पास भी ये सिक्का है, तो आप घर बैठे लखपति बन सकते हैं.
क्या है इसकी खासियत
इस सिक्के की खासियत है कि यह ईस्ट इंडिया कंपनी का पहला 1 रुपये का सिक्का है, जो प्रचलन में आया था. ये सिक्का उस वक्त सभी जगह मान्य था. उस समय भारत में करीब 550 रियासतें थीं और यह सभी रियासतों में मान्य था.
जानकारी इस वेबसाइट पर करें विजिट
इस सिक्के की बिक्री के संबध में अधिक जानकारी के लिए आप इस वेबसाइट https://www.indiamart.com/proddetail/rare-old-1-rupee-silver-coin-1835-22909537673.html पर विजिट कर सकते हैं.
इन वेबसाइटों पर कर सकते हैं सेल
आप अपने अनमोल सिक्के को नीचे दी गई वेबसाइटों पर आसानी से सेल करके लाखों रुपये कमा सकते हैं.
-
https://dir.indiamart.com/impcat/old-coins.html
-
http://www.indiancurrencies.com/
Also Read: LIC की Bima Jyoti पॉलिसी के हैं कई फायदे, ग्राहकों को निश्चित आय के साथ मिलेगा गारंटीड रिटर्न
Posted by : Vishwat Sen
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.