Tomato Price : सुरसा जैसी महंगाई आम लोगों की जान खाए पड़ी है और बढ़ती महंगाई के दौर में टमाटर-प्याज जैसी जरूरी सब्जियां मानो सोने की तरह महंगी हो गई हैं. इन सब्जियों की कीमतों में अस्थिरता आम लोगों की जिंदगी पर काफी असर डाल रही है. लोगों की चिंताओं को समझते हुए सरकार मुंबई और दिल्ली जैसे बड़े शहरों मे टमाटर की सस्ती उपलब्धता की गारंटी देकर इस समस्या से निपटने के लिए कदम उठा रही है. उपभोक्ताओं को राहत देने के प्रयास में सरकार ने टमाटर की कीमत 60 रुपये से घटाकर 50 रुपये किलो करने का विकल्प चुना है.
आम जनता को राहत देने की पहल
इस पहल की शुरुआत दिल्ली में खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने की थी और बाद में इसे मुंबई में भी लागू किया गया. प्रेस ब्रीफिंग के दौरान जोशी ने बताया कि सरकार की पहल से टमाटर की कीमत में कमी आई है. प्रेस विज्ञप्ति में उपभोक्ता मामलों की सचिव निधि खरे ने बताया कि 2 अगस्त से दिल्ली और मुंबई में टमाटर 50 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बेचे जाएंगे. भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (एनसीसीएफ) ने उपभोक्ताओं को टमाटर आसानी से उपलब्ध कराने के लिए मोबाइल वैन के माध्यम से टमाटर बेचना शुरू कर दिया है.
Also Read : मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का ग्रोथ जुलाई में पड़ा सुस्त, अक्टूबर 2013 के बाद सेल प्राइस में रिकॉर्ड वृद्धि
पिछले महीने 100 रुपये पहुंचा था दाम
उपभोक्ता मामलों के विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, 31 जुलाई तक भारत में टमाटर की औसत कीमत 61.74 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज की गई. राजधानी दिल्ली में, उसी दिन कीमत थोड़ी अधिक यानी 70 रुपये प्रति किलो थी. ज्ञात हो कि एक महीने पहले ही टमाटर की कीमत 100 रुपये के पार पहुंच गई थी, जिसका मुख्य कारण देश भर के प्रमुख टमाटर उत्पादक क्षेत्रों में उच्च तापमान और अत्यधिक वर्षावृद्धि जैसी मौसम के कारण आपूर्ति में व्यवधान था.
बिचौलियों को हटाने का प्रयास जारी
निधि खरे ने बताया कि मंत्रालय मदर डेयरी के साथ मिलकर दिल्ली और आस-पास के इलाकों में ‘सफाला’ स्टोर पर टमाटर बेचने के बारे में सोच रहा है. मूल्य स्थिरीकरण कोष पर निर्भर रहने के बजाय, वे सीधे मंडियों में जाकर टमाटर खरीद रहे हैं. फेडरेशन खरीद-बिक्री का सारा काम संभाल रहा है, यह सुनिश्चित कर रहा है कि कीमतें उचित रहें और उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाने के लिए बिचौलियों को हटाया जाए.
Also Read : निफ्टी50 ने रचा इतिहास: शेयर बाजार में 25,000 के पार, सेंसेक्स 126 अंक मजबूत
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.