15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विदेश में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बेचेगी टीवीएस, इन देशों पर टिकी है नजर

TVS EV: टीवीएस मोटर के प्रमुख केएन राधाकृष्णन ने कहा कि कंपनी के पास ईवी के लिए एक सुनियोजित प्रोडक्ट सीरीज उपलब्ध है और वह जल्द ही उनमें से कुछ को लॉन्च करेगी. उन्होंने कहा कि पिछले साल हमने टीवीएस आईक्यूब को आसियान और एशियाई बाजारों में उतारना शुरू किया था.

TVS EV: भारत की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स का विदेश में भी बिक्री करेगी. इसके लिए वह योजना बनाने में जुट गई है. मीडिया को दी गई जानकारी में दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस ने कहा है कि वह अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स को दुनिया के विकसित और विकासशील देशों में बेचेगी. कंपनी के निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) केएन राधाकृष्णन ने कहा कि भारत के इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए एक प्रमुख निर्यात केंद्र के रूप में उभरने की क्षमता है और कंपनी इस पर पूरा फोकस रही है.

आसियान देशों में टीवीएस आईक्यूब की बिक्री शुरू

टीवीएस मोटर के सीईओ केएन राधाकृष्णन ने कहा कि टीवीएस इंडोनेशिया में अपने प्लांट से आसियान (दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों का संगठन) क्षेत्र के दूसरे पड़ोसी बाजारों की जरूरतों को पूरा करेगी. वहां उसने पिछले साल अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर टीवीएस आईक्यूब की बिक्री शुरू कर दी है. टीवीएस मोटर कंपनी चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में कुल 52,000 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स बेचे, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह आंकड़ा 39,000 वाहन था.

ईवी निर्यात केंद्र के रूप में उभरेगा भारत

केएन राधाकृष्णन ने कहा कि हमारा दृढ़ विश्वास है कि भारत इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के लिए एक प्रमुख निर्यात केंद्र के रूप में उभरेगा. ईवी सप्लाई चेन और बुनियादी ढांचे में लगातार सुधार हो रहा है. इसके मद्देनजर हमें विश्वास है कि हम ईवी सेगमेंट में मजबूत बने रहेंगे. उन्होंने कहा कि जहां तक ​​हमारा सवाल है, तो हम निश्चित रूप से अपने ईवी प्रोडक्ट्स को आसियान बाजारों में निर्यात करना शुरू करेंगे और वहां पहले से ही एडवांस् टेस्ट और सब कुछ किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: सट्टा में दांव लगाने पर सीधे जेल, कानून की चंगुल से निकलना भी मुश्किल

टीवीएस का इंडोनेशिया में है प्लांट

टीवीएस मोटर के प्रमुख केएन राधाकृष्णन ने कहा कि कंपनी के पास ईवी के लिए एक सुनियोजित प्रोडक्ट सीरीज उपलब्ध है और वह जल्द ही उनमें से कुछ को लॉन्च करेगी. उन्होंने कहा कि पिछले साल हमने टीवीएस आईक्यूब को आसियान और एशियाई बाजारों में उतारना शुरू किया था. उन्होंने कहा कि टीवीएस का इंडोनेशिया में अपना प्लांट है और कुछ स्थानीय स्रोत भी हैं तथा आसियान एफटीए का लाभ भी कंपनी को वहां से अन्य देशों को निर्यात करने में मदद करेगा.

इसे भी पढ़ें: बर्गर किंग कौन, पुणे का छोटा दुकानदार या अमेरिकी कंपनी?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें