15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Elon Musk और Twitter में कानूनी लड़ाई की आशंका के बीच सोशल मीडिया कंपनी के शेयर टूटे

सोशल मीडिया कंपनी का कहना है कि उसने कई साल से शेयर बाजार को भेजी सूचनाओं में बताया है कि उसके मंच पर करीब पांच प्रतिशत खाते फर्जी होने का अनुमान है. इसके बावजूद मस्क लगातार कंपनी का 'मजाक' बना रहे हैं.

Twitter Shares Sink: अरबपति उद्योगपति एलन मस्क और ट्विटर में खरीद समझौते को लेकर कानूनी लड़ाई की आशंका के बीच सोशल मीडिया कंपनी का शेयर सोमवार को सात प्रतिशत से अधिक टूट गया.

मस्क ने फर्जी खातों की सही जानकारी नहीं देने का आरोप लगाते हुए ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदने के समझौते को रद्द करने की घोषणा की थी. वहीं, दूसरी ओर ट्विटर ने कहा कि वह इस सौदे को बरकरार रखने के लिए टेस्ला के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पर मुकदमा करेगी.

Also Read: Elon Musk की बहुचर्चित Twitter डील में कहां फंसा पेच? जानें

मस्क ने शुक्रवार को कहा कि ट्विटर फर्जी खातों की संख्या के बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं दे सकी, जिसके चलते उन्होंने यह सौदा रद्द किया. इसके जवाब में सोशल मीडिया कंपनी का कहना है कि उसने कई साल से शेयर बाजार को भेजी सूचनाओं में बताया है कि उसके मंच पर करीब पांच प्रतिशत खाते फर्जी होने का अनुमान है. इसके बावजूद मस्क लगातार कंपनी का ‘मजाक’ बना रहे हैं.

इस बीच, मस्क खरीद समझौते को खत्म करने के लिए एक अरब डॉलर का भुगतान करने पर सहमत हो गए हैं. दूसरी तरफ ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल और कंपनी इस मामले को कानूनी रूप से निपटाने की तैयारी में है. गौरतलब है कि बीते महीने ट्विटर के निदेशक मंडल ने मस्क के सोशल मीडिया मंच को 44 अरब डॉलर में खरीदने के समझौते को सर्वसम्मति से मंजूरी देने की सिफारिश की थी.

हालांकि, मस्क ने जिस भाव पर ट्विटर को खरीदने की पेशकश की थी, उसके मुकाबले सोशल मीडिया कंपनी के शेयर का भाव काफी गिर गया है. ट्विटर का शेयर सोमवार को 35 डॉलर प्रति शेयर से भी नीचे आ गया. मस्क ने 54.20 डॉलर प्रति शेयर के भाव पर कंपनी को प्रस्ताव दिया था.

Also Read: Twitter पर आ रहा CoTweets फीचर, दो लोग मिलकर करेंगे एक Tweet

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें