15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2019 के बाद से नहीं छापा गया है दो हजार रुपये का नोट, वित्त राज्यमंत्री ने संसद में दी जानकारी, आखिर क्या है सरकार की मंशा?

two thousand rupees : वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने संसद को इस बात की लिखित जानकारी दी है कि 30 मार्च 2018 को 2000 रुपये के 336.2 करोड़ नोट मार्केट में थे, जबकि 26 फरवरी 2021 को इनकी संख्या घटकर 249.9 करोड़ रह गयी. नया नोट छापने का फैसला रिजर्व बैंक की सलाह पर लिया जाता है, लेकिन इधर सरकार ने दो साल से दो हजार रुपये के नोट नहीं छापे हैं.

  • दो साल से नहीं छापा गया है दो हजार रुपये का नोट

  • साल 2016 में हुई थी नोटबंदी की घोषणा

  • 500 और 1000 रुपये के नोटों को किया गया था बंद

नरेंद्र मोदी सरकार ने संसद में यह जानकारी दी है कि दो साल से दो हजार रुपये का एक भी नया नोट नहीं छापा गया है. यानी कि 2019 से 2021 के बीच दो हजार रुपये के एक भी नये नोट नहीं छापे गये हैं. सरकार के इस खुलासे के बाद आशंका जतायी जा रही है कि संभवत: सरकार दो हजार रुपये के नोट को बंद कर सकती है.

दो हजार रुपये का चलन मार्केट में घटा है

वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने संसद को इस बात की लिखित जानकारी दी है कि 30 मार्च 2018 को 2000 रुपये के 336.2 करोड़ नोट मार्केट में थे, जबकि 26 फरवरी 2021 को इनकी संख्या घटकर 249.9 करोड़ रह गयी. नया नोट छापने का फैसला रिजर्व बैंक की सलाह पर लिया जाता है, लेकिन इधर सरकार ने दो साल से दो हजार रुपये के नोट नहीं छापे हैं.

बड़े नोटों को छापने में सरकार की दिलचस्पी नहीं

बड़े नोट कालाधन का जरिया बन जाते हैं, यही वजह है कि सरकार इनकी छपाई में बहुत रुचि नहीं लेती है. 2016 में जब सरकार ने नोटबंदी की थी तो उस वक्त भी सरकार के निशाने पर बड़े नोट ही थे और सरकार ने एक हजार और 500 के नोटों को बंद किया था. रिजर्व बैंक ने 2019 में बताया था कि 2016-17 में 2000 रुपये के 354 करोड़ नोट छपे थे, 2017-18 में इसकी संख्या घटकर 11.15 करोड़ हुई उसके बाद 2018-19 में 4.669 करोड़ नोट छपे, वहीं 2019 के बाद से दो हजार रुपये के नोट नहीं छापे गये हैं.

Also Read: बाटला हाउस केस: इंस्पेक्टर के हत्यारे आरिज को मौत की सजा, कोर्ट के फैसले पर मोहन चंद शर्मा की पत्नी ने कही ये बात
नोट बंद किये जाने को लेकर सरकार ने नहीं दी कोई जानकारी

दो हजार रुपये के नोट पिछले दो साल से छपे तो नहीं है, लेकिन सरकार ने ऐसी कोई जानकारी नहीं दी है कि दो हजार रुपये के नोट बंद किये जा सकते हैं. जिस वक्त सरकार ने कालेधन पर अंकुश लगाने के लिए नोटबंदी की घोषणा की थी और दो हजार रुपये का नोट जारी किया था उस वक्त सरकार के इस फैसले का आर्थिक मामलों के जानकारों ने विरोध किया था. उनका यह कहना था कि जब आप बड़े नोट बंद कर रहे हैं तो फिर उससे भी बड़ी कीमत का नोट लाने का क्या तुक है.

Posted By : Rajneesh Anand

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें