16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aadhaar Card : UIDAI ने बताया ओरिजनल और फेक आधार कार्ड जांच करने का आसान तरीका, यहां जानें सबकुछ

यूआईडीएआई ने अपने एक ट्वीट में बताया है कि आधार कार्ड में दिए 12 नंबर के अंक के माध्यम से आप इसे वेरिफाई कर सकते हैं, जिसे आधार वेरिफिकेशन कहा गया है.

Aadhar Card Update: भारतीय नागरिक के लिए आज के समय में आधार कार्ड एक जरूरी दस्तावेज है. इससे जुड़ी हर तरह की जानकारी को रखना जरूरी हो जाता है. आधार कार्ड का इस्तेमाल पहचान पत्र के साथ बैंक के कामों में किया जाता है. लेकिन आज हम फर्जी आधार कार्ड को लेकर भी कई खबरें देखते हैं. ऐसे में हमें यह जानना है जरूरी हो जाता है कि हमारे पास मौजूद आधार कार्ड ओरिजनल है या फेक? इस खबर में हम आपको बताएंगे कि किस तरह आप अपने आधार कार्ड के ओरिजन या फेक होने की जाकनारी ले सकते हैं.

UIDAI ने बताया फेक आधार कार्ड को पता करने का तरीका

अगर आप किसी जरूरी काम के लिए आधार कार्ड का इस्तेमाल करने जा रहे हैं, और आपको पता चले कि आपका आधार कार्ड फेक है, तब आपकी मुश्किलें काफी बढ़ जाएंगी. ऐसे में आधार कार्ड को आसानी से वेरिफाई किया जा सकता है. UIDAI ने अपने एक ट्वीट में बताया है कि आधार कार्ड में दिए 12 नंबर के अंक के माध्यम से आप इसे वेरिफाई कर सकते हैं, जिसे आधार वेरिफिकेशन कहा गया है.

Also Read: Baal Aadhaar: बच्चों का कैसे बनता है आधार कार्ड, किन डॉक्युमेंट्स की होती है जरूरत, जानें पूरा प्रोसेस
ऐसे करें आधार वेरिफिकेशन

  • सबसे पहले यूआईडीआई की ऑफिसियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/ को ओपेन करने की जरूरत है.

  • यहां आपको My Aadhaar के ऑप्शन पर क्लिक करने के साथ आधार सर्विस में Verify an Aadhaar number पर क्लिक करें.

  • यदी आप इन पचड़ों में नहीं पड़ना चाहते हैं, तो आप सिधा https://myaadhaar.uidai.gov.in/verifyAadhaar के लिंक पर क्लिक कर इसे ओपन कर सकते हैं.

  • इसके बाद आपको आधार कार्ड में दिए 12 नंबर को यहां दर्ज करना होगा जिसे आप वेरिफाई करना चाहते हैं.

  • यहां आपको एक बॉक्स दिखेगा, जहां कैप्चा कोड भरना होगा. जिसके बाद Proceed and Verify Aadhaar का ऑप्शन दिखेगा, जिसपर आप क्लिक करें.

  • इतना करते ही आपको Aadhaar Verification Completed का एक एसएमएस भेजा जाएगा. यहां आपको ऐज बैंड, जेंडर, स्टेट के साथ-साथ आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर के के लास्ट 3 की जानकारी दी जाएगी.

  • इसके अलावा अगर आपका आधार कार्ड फेक है, तो भी इसकी जानकारी आपको यहां मिल जाएगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें