25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Union Budget 2023 : निर्मला सीतारमण ने कहा, मिडिल क्लास पर सरकार ने फिलहाल कोई नया टैक्स नहीं लगाया

वित्त मंत्री सीतारमण ने भरोसा दिया कि सरकार मध्य वर्ग के लिए और अधिक कर सकती है, क्योंकि इसका आकार काफी बड़ा हो गया है. उन्होंने कहा कि मैं उनकी समस्याओं को अच्छी तरह समझती हूं.

नई दिल्ली : संसद में केंद्रीय बजट पेश करने से करीब दो हफ्ते पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मध्य वर्ग के लोगों को भरोसा दिया है कि सरकार ने फिलहाल मिडिल क्लास पर कोई नया कर नहीं लगाया है. उन्होंने कहा कि वह मध्य वर्ग के दबावों को समझती हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2023 को लोकसभा में वित्त वर्ष 2023-24 का आम बजट पेश करेंगी. उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार इस बजट में आयकर सीमा बढ़ाएगी और मध्य वर्ग के करदाताओं के अलावा अन्य लोगों को भी कुछ राहत देंगी.

मेरा भी मध्य से ताल्लुक : सीतारमण

समाचार एजेंसी भाषा की एक रिपोर्ट के अनुसार, वित्त मंत्री ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़ी साप्ताहिक पत्रिका ‘पाञ्चजन्य’ के एक समारोह में कहा कि मैं भी मध्य वर्ग से ताल्लुक रखती हूं, लिहाजा मैं मध्य वर्ग के दबावों को समझ सकती हूं. मैं खुद को मध्य वर्ग का मानती हूं, इसलिए मैं इस बात को समझती हूं. इसके साथ ही उन्होंने यह याद दिलाया कि वर्तमान मोदी सरकार ने मध्य वर्ग पर कोई भी नया कर नहीं लगाया है. उन्होंने कहा कि सालाना 5 लाख रुपये तक की आमदनी आयकर से मुक्त है. उन्होंने कहा कि सरकार ने कारोबारी सुगमता को बढ़ावा देने के लिए 27 शहरों में मेट्रो रेल नेटवर्क विकसित करने और 100 स्मार्ट सिटी बनाने जैसे कई उपाय किए हैं.

मध्य वर्ग के लिए और अधिक करेगी सरकार

वित्त मंत्री सीतारमण ने भरोसा दिया कि सरकार मध्य वर्ग के लिए और अधिक कर सकती है, क्योंकि इसका आकार काफी बड़ा हो गया है. उन्होंने कहा कि मैं उनकी समस्याओं को अच्छी तरह समझती हूं. सरकार ने उनके लिए बहुत कुछ किया है और वह ऐसा करना जारी रखेगी. सीतारमण ने कहा कि सरकार 2020 से प्रत्येक बजट में पूंजीगत व्यय बढ़ा रही है. उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष के लिए इसे 35 फीसदी बढ़ाकर 7.5 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया, क्योंकि इसका अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है.

Also Read: Budget 2022 : सरकार ने मिडिल क्लास के साथ धोखा किया, उम्मीद से भी खराब बजट, कांग्रेस ने दी प्रतिक्रिया
बैंकिंग क्षेत्र के लिए 4 आर पॉलिसी

उन्होंने कहा कि बैंकिंग क्षेत्र के लिए सरकार की 4आर रणनीति (मान्यता, पुनर्पूंजीकरण, संकल्प और सुधार) ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) के पुनरुद्धार में मदद की है. उन्होंने कहा कि इसके चलते गैर-निष्पादित आस्तियों (एनपीए) में कमी आई है और पीएसबी की सेहत में काफी सुधार हुआ है. सरकार ने पीएसबी के लिए पूंजी पर्याप्तता का समर्थन करने और देनदारी संबंधी चूक रोकने को 2.11 लाख करोड़ रुपये के पुनर्पूंजीकरण कार्यक्रम को लागू किया था. सीतारमण ने किसानों के बारे में कहा कि सरकार उनकी आय दोगुनी करने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में कई कदम उठाए हैं.

पाकिस्तान ने खुद ही बिगाड़ा माहौल

पाकिस्तान के साथ व्यापार शुरू करने पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि पड़ोसी देश ने भारत को कभी भी सर्वाधिक तरजीही देश (एमएफएन) का दर्जा नहीं दिया. उसने खुद ही व्यापारिक माहौल को बिगाड़ने का काम किया है. उन्होंने कहा कि 2019 में पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ व्यापार संबंध खराब हुए हैं. सरकारों की तरफ से दिए जाने वाले मुफ्त उपहारों के संबंध में वित्त मंत्री ने कहा कि राज्य की वित्तीय सेहत को ध्यान में रखते हुए वादे किए जाने चाहिए और इसमें पूरी पारदर्शिता बरती जानी चाहिए.

समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें