12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Union Budget 2023: पहचान पत्र के तौर पर मान्य होगा PAN Card, बजट में KYC को लेकर हुआ ये बड़ा एलान

Union Budget 2023: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा कि पैन कार्ड का उपयोग निर्दिष्ट सरकारी एजेंसियों की सभी डिजिटल प्रणाली में पहचान पत्र के रूप में किया जाएगा.

Union Budget 2023: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने आज संसद में मोदी 2.0 का आखिरी पूर्ण बजट पेश किया. अपने बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि अब केवाईसी प्रोसेस को सिंपल किया जाएगा. फाइनेंशियल सिस्टम से बात करके इसे फुली डिजिटल किया जाएगा. वित्त मंत्री ने कहा कि पैन कार्ड का उपयोग निर्दिष्ट सरकारी एजेंसियों की सभी डिजिटल प्रणाली में पहचान पत्र के रूप में किया जाएगा.

Pan Card बनेगा पहचान

वित्त मंत्री ने कहा कि अब पैन कार्ड का इस्तेमाल सरकारी एजेंसियों की सभी डिजिटल प्रणाली में सामान्य पहचान के तौर पर किया जाएगा. सरकार के इस फैसले से केवाईसी की प्रक्रिया काफी आसान हो जाएगी. सरकार के इस फैसले के तहत एकीकृत फाइलिंग सिस्टम के लिए अनुमित केवाईसी मानदंड आसान हो जाएगा.

पैन कार्ड के जरिए पूरी होगी केवाईसी की प्रक्रिया

बताते चलें कि अब तक कई जगहों पर KYC कराने के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड की जरूरत होती थी. वहीं, इस फैसले के बाद पैन कार्ड के जरिए ही केवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. वित्त मंत्री ने बताया है कि इससे ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा मिलेगा. अपने भाषण में उन्होंने आगे बताया कि पैन सभी डिजिटल सिस्टम के लिए आइडेंटिफाई किया जाएगा. इसके लिए यूनिफाइड फाइलिंस प्रोसेस सेटअप किया जाएगा. वन स्टॉप सॉल्यूशन और आइडेंटिटी और एड्रेस के लिए किया जाएगा. डिजी लॉकर और आधार के जरिए इसे वन स्टॉप सॉल्यूशन किया जाएगा. कॉमन पोर्टल के जरिए एक ही जगह डेटा होगा, इसे अलग-अलग एजेंसी इस्तेमाल कर सकेंगी. इससे बार-बार डेटा देने की जरूरत नहीं होगी, लेकिन इसके लिए यूजर की सहमति बहुत जरूरी होगी.

Also Read: Union Budget 2023: बजट में रेलवे के लिए 2.4 लाख करोड़ का आवंटन, नई योजनाओं के लिए 75 हजार करोड़ का एलान

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें