हाईलाइट्स
UPI: यूपीआई से ट्रांजेक्शन करने वालों के लिए एक इम्पॉर्टेंट इन्फॉर्मेशन है. अब प्रीपेड कार्ड होल्डर्स भी थर्ड पार्टी मोबाइल ऐप से यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं और मनी रिसीव भी सकते हैं. आरबीआई (रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया) ने प्रीपेड कार्ड होल्डर्स के लिए थर्ड पार्टी मोबाइल ऐप से यूपीआई पेमेंट करने और मनी रिसीव करने की इजाजत दे दी है. आरबीआई के इस डिसीजन से गिफ्ट कार्ड, मेट्रो रेल कार्ड और डिजिटल वॉलेट जैसे पीपीआई (प्रीपेड प्रोडक्ट) होल्ड को अधिक फैसिलिटी मिलेगी.
यूपीआई पेंमेंट करना आसान
इंडिया के सेंट्रल बैंक आरबीआई की ओर से जारी किए गए एक सर्कुलर में कहा गया है कि थर्ड पार्टी वाले यूपीआई ऐप से फुल-केवाईसी वाले प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रुमेंट से यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानी यूपीआई पेमेंट को मजबूत बनाने का डिसीजन लिया गया है. इसका मतलब यह है कि अब पीपीआई भी यूपीआई पेंमेंट करना आसान होगा.
पीपीआई और यूपीआई में अंतर
पीपीआई ऐसे इंस्ट्रुमेंट्स हैं, जो आइटम्स और सर्विसेज की खरीद, फाइनेंशियल सर्विसेज को ऑपरेट करने और उसमें कलेक्टेड प्राइस के खिलाफ रेमिटेंस फैसलिटी को सक्षम बनाते हैं. यूपीआई नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) की ओर से मोबाइल फोन से डिजिटल पेमेंट के लिए इंटर-बैंक ट्रांजेक्शन फैसलिटी के तहत डेवलप्ड इंस्टैंट रियल-टाइम पेमेंट सिस्टम है.
थर्ड पार्टी ऐप से ऐसे होगा यूपीआई पेमेंट
आरबीआई ने अपने सर्कुलर में कहा है, ” पीपीआई इश्यू करने वाला अपने कस्टमर को यूपीआई हैंडल से लिंक करके केवल अपने फुल-केवाईसी वाले पीपीआई होल्डर्स को यूपीआई पेमेंट करा सकता है. पीपीआई इश्यू करने वाले के एप्लिकेशन पर पीपीआई से यूपीआई ट्रांजेक्शन कस्टमर के मौजूदा पीपीआई पहचान का इस्तेमाल करके प्रूफ किया जाएगा.” इसका मतलब है कि इस तरह के ट्रांजेक्शन को यूपीआई सिस्टम तक पहुंचने से पहले प्री-अप्रूव किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए खुशखबरी, JSSC करेगा लेखा सहायक की नियुक्ति
पीपीआई इश्यू करने वाले को नहीं करना चाहिए यह काम
आरबीआई ने कहा कि पेमेंट सिस्टम प्रोवाइडर के रूप में पीपीआई इश्यू करने वाले को किसी भी बैंक या किसी दूसरे पीपीआई इश्यू करने वाले के कस्टमर को अपने साथ लिंक नहीं करना चाहिए. फिलहाल, किसी बैंक अकाउंट से यूपीआई पेमेंट उस बैंक या किसी थर्ड पार्टी के एप्लिकेशन प्रोवाइडर के यूपीआई एप्लिकेशन का इस्तेमाल करके किया जा सकता है. हालांकि, पीपीआई से यूपीआई पेमेंट केवल पीपीआई इश्यू करने वाले की ओर से प्रोवाइड कराए गए मोबाइल एप्लिकेशन का इस्तेमाल करके ही किया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें: Gold Rate: गोल्ड बायर्स के लिए जरूरी खबर, इसे खरीदने के लिए अब खर्च करना होगा ज्यादा पैसा
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.