22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ATM में काम आएगा UPI, कार्ड की समस्या से मिलेगी निजात

UPI : नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने बताया कि आप जल्द ही बैंकों और व्हाइट लेबल ATM ऑपरेटरों (WLAO) से संचालित ATM पर इस सेवा का उपयोग कर सकेंगे. इसकी एक अच्छी बात यह है कि इस सेवा का उपयोग करने के लिए आपको ATM कार्ड की भी आवश्यकता नहीं होगी.

ATM : अगर आप वर्तमान में व्यापारियों को पेमेंट करने, फंड ट्रांसफर करने या खरीदारी करने के लिए UPI का उपयोग कर रहे हैं. अब जल्द ही, आपके पास UPI के साथ कैश डिपॉजिट मशीन का उपयोग करके ATM में नकदी जमा करने की क्षमता होगी. भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर टी. रबी शंकर ने ग्लोबल फिनटेक फेस्ट (GFF) में नई UPI इंटरऑपरेबल कैश डिपॉजिट (ICD) सुविधा शुरू की है.

होगा लोगों को फायदा

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने बताया कि आप जल्द ही बैंकों और व्हाइट लेबल ATM ऑपरेटरों (WLAO) से संचालित ATM पर इस सेवा का उपयोग कर सकेंगे. इसकी एक अच्छी बात यह है कि इस सेवा का उपयोग करने के लिए आपको ATM कार्ड की भी आवश्यकता नहीं होगी. आप कैश रीसाइकलर मशीनों का उपयोग करके बस नकदी जमा कर सकते हैं. NPCI ने बताया कि जैसे ही बैंक इसे शुरू करेंगे, उपयोगकर्ता इसका लाभ उठा सकेंगे.

Also Read : LIC : भारत में जीवन बीमा का दूसरा नाम LIC के हुए 68 साल, चौका देगा पूरा इतिहास

कैसे निकाले UPI के जरिए ATM से पैसा ?

UPI लेनदेन स्वीकार करने वाली कैश डिपॉजिट मशीन (CDM) के पास जाएं और ‘UPI कैश डिपोजिट’ विकल्प चुनें. आपको स्क्रीन पर एक QR कोड पॉप अप दिखाई देगा. बस अपने फोन पर अपना UPI ऐप खोलें और उस QR कोड को स्कैन करें. आप जो राशि जमा करना चाहते हैं, वह ऐप में दिखाई देगी. सुनिश्चित करें कि आपके पास वह राशि नकद में हो. UPI खातों की अपनी सूची से वह बैंक खाता चुनें जिसका आप उपयोग करना चाहते हैं और अपना UPI पिन डालें. ऐसा करने के बाद, आपको नकद जमा पर्ची मिलेगी. अब आपको बैंक जाने या लंबी लाइनों में प्रतीक्षा करने की आवश्यकता नहीं होगी. आप जब चाहें नकद जमा कर सकते हैं! साथ ही, आप UPI का उपयोग करके ATM से नकद भी निकाल सकते हैं, इसलिए ATM कार्ड की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.

Also Read : Patanjali : बाबा रामदेव पर घिरे मुसीबतों के बादल, कोर्ट की तरफ से आया नोटिस

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें