Pashu Kisan Credit Card केंद्र सरकार की ओर से किसानों की मदद और उनकी आमदनी में इजाफा करने के लिए कई योजनाएं शुरू की गई हैं. इन्हीं में से एक पशु किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम है. इस स्कीम के तहत गाय, भैंस या मुर्गी का पालन करने वाले किसानों को सरकार की तरफ से आर्थिक मदद दी जाएगी. सरकार की इस योजना के तहत किसानों को एक लाख से भी ज्यादा रुपये की आर्थिक सहायता मिल सकती है.
पशु किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम के जरिए आप इस योजना का फायदा ले सकते हैं. इस स्कीम (Pashu Credit Card scheme) के तहत अगर कोई भी किसान गाय का पालन करता है तो उसको सरकार की तरफ से 40,000 रुपये प्रति गाय के हिसाब से, भैंस का पालन करने वालों को 60,000 रुपये प्रति भैंस के हिसाब से और बकरी का पालन करने वालों को 4000 रुपये की मदद दी जाएगी. इसी तरह से अगर कोई किसान सूअर का पालन करता है तो उसे 16300 रुपये प्रतिवर्ष दिए जाएंगे. बता दें पशु किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम को भी सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम की तरह लॉन्च किया है. इस स्कीम में सरकार किसानों को पशुओं को पालने के लिए बहुत ही कम ब्याज दर पर लोन की सुविधा उपलब्ध कराती है.
अगर किसी पशुपालक के पास गाय है तो वह 40783 रुपये प्रति गाय के हिसाब से लोन ले सकता है. यह लोन आपको किस्तों के रूप में मिलता है. पशुपालक को लोन की राशि छह बराबर किस्तों में दी जाती है. बता दें 6797 रुपये प्रति किस्त के हिसाब से मिलता है. पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत किसान को जो भी रकम मिलती है वह उसे अगले वर्ष चार फीसदी ब्याज दर के साथ वापस करनी होती है. आपको बता दें कि किसानों को पहली किस्त मिलने के साथ ही 1 साल की अवधि शुरू हो जाती है. इस स्कीम में अप्लाई करने वाले आवेदकों को आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी और रजिस्ट्रेशन की कॉपी जमा करनी होती है. साथ ही बैंक अकाउंट्स की डिटेल्स भी जमा करानी होती है.
Also Read: Aadhaar को बैंक अकाउंट से लिंक करने के लिए यहां जानें आसान प्रोसेस
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.