Vande Bharat Sleeper : वंदे भारत में स्लीपर बर्थ की सुविधा भारतीय रेल जल्दी ही शुरू करने वाला है. जानकारी के अनुसार मई से वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस का ट्राॅयल शुरू जाएगा. साथ ही भारतीय रेल कम दूरी के लिए वंदे भारत मेट्रो की शुरुआत भी करने वाला है. टाइम्स आॅफ इंडिया ने रेलवे के अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी है कि वंदे भारत मेट्रो का ट्राॅयल जुलाई महीने से शुरू होगा.
वंदे भारत मेट्रो को 100 से 250 किमी की दूरी के लिए चलाया जाएगा
रेलवे के अधिकारियों के अनुसार वंदे भारत मेट्रो को 100 से 250 किलीमीटर की दूरी के शहरों के बीच चलाया जाएगा, जबकि वंदे भारत स्लीपर को एक हजार किलोमीटर से अधिक की दूरी के लिए शुरू किया जाएगा. वंदे मेट्रो को 124 से अधिक शहरों के बीच चलाया जाएगा, जिसमें से कुछ स्थानों को चिह्नित कर लिया गया है. वंदे मेट्रो को लखनऊ-कानपुर, आगरा-मथुरा, दिल्ली-रेवाड़ी, भुवनेश्वर-बालासोर और तिरुपति-चेन्नई के बीच चलाने की योजना है.
अपर बर्थ के यात्रियों के लिए खास इंतजाम
वंदे मेट्रो ट्रेन का उद्देश्य यात्रियों को अधिक से अधिक एसी ट्रेन की सुविधा उपलब्ध कराना है. फिलहाल यह ट्रेन अभी जो ट्रैक मौजूद हैं, उनपर ही चलेगी. वंदे स्लीपर ट्रेन में यात्रियों की सुविधा का खास ध्यान रखा गया है.खासकर अपर बर्थ के यात्रियों को ऊपर चढ़ने में असुविधा ना हो, इसके लिए उसमें सीढ़ी की सुविधा दी गई है. सीट की क्वालिटी बेहतर होगी ताकि यात्रियों को आराम महसूस हो, इसमें कुशनिंग बेहतर होगा. ट्रेन की रफ्तार 160 किलोमीटर प्रतिघंटा की होगी. वंदे भारत स्लीपर में 823 यात्री सफर कर सकेंगे. एसी3 में 611, एसी2 में 188 औरर एसी1 में 241 बर्थ की सुविधा दी जाएगी. साथ ही वंद भारत स्लीपर के बर्थ राजधानी एक्सप्रेस से बेहतर होंगे. इस ट्रेन में 16 कोच होंगे, जिनमेें से 11 एसी3, 4 एसी2 और एक एसी1 का कोच होगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.