26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Viacom18-Disney Merger: वायकॉम18-डिज्नी के विलय को मिली मंजूरी, स्टार इंडिया को सरकार से मिला लाइसेंस

उद्योगपति मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज की मीडिया यूनिट के नॉन-न्यूज और न्यूज से संबंधित टीवी चैनलों के लिए लाइसेंस को स्टार इंडिया को मंजूरी दे दी है.

Viacom18-Disney Merger: रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीवी18 ब्रॉडकास्ट ने शेयर बाजार को सूचित किया है कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने 27 सितंबर को अपने आदेश के माध्यम से इस ट्रांसफर को स्वीकृति दे दी है. जानकारी में कहा गया है, “सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने 27 सितंबर, 2024 के आदेश के तहत वायकॉम18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के नॉन-न्यूज और करंट अफेयर्स से जुड़े टीवी चैनल के लाइसेंस को स्टार इंडिया को ट्रांसफर करने की मंजूरी दी है.

डिजिटल18 में ट्रांसफर करने का प्रस्ताव

इस योजना के तहत वायकॉम18 और जियो सिनेमा से संबंधित मीडिया परिचालन को डिजिटल18 में ट्रांसफर करने का प्रस्ताव था, जो कि वायकॉम18 की मूल कंपनी है. रिलायंस इंडस्ट्रीज और द वॉल्ट डिज्नी कंपनी की मीडिया परिसंपत्तियों के विलय के बाद देश का सबसे बड़ा मीडिया समूह बनेगा, जिसका मूल्यांकन 70,000 करोड़ रुपये से अधिक होगा. इससे पहले, सीसीआई ने बताया था कि उसने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, वायकॉम18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड, डिजिटल18 मीडिया लिमिटेड, स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसआईपीएल), और स्टार टेलीविज़न प्रोडक्शंस लिमिटेड (एसटीपीएल) के संयोजन के प्रस्ताव को स्वैच्छिक संशोधनों के अनुपालन के आधार पर मंजूरी दे दी है.

डिज्नी के 80 और वायाकॉम 18 के 40 = 120+ 2 OTT

डिज्नी के 80 और वायकॉम18 के 40 चैनलों के संयोजन से कुल 120 से अधिक टीवी चैनल बनते हैं, जो दोनों कंपनियों के एक साथ आने के बाद देश का सबसे बड़ा मीडिया नेटवर्क बना देंगे. इसके अलावा, यह समूह 2 प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के साथ भी अपनी उपस्थिति दर्ज करेगा, जिसमें डिज्नी+ हॉटस्टार और जियो सिनेमा शामिल हैं. इस विलय से दर्शकों को मनोरंजन के क्षेत्र में एक व्यापक और विविध विकल्प मिलेगा, जिससे यह डिजिटल और टेलीविजन मीडिया क्षेत्र में एक प्रमुख शक्ति बन जाएगा.

वायाकॉम 18 के 40 चैनल

स्पोर्टस– स्पोर्ट्स 18 खेल, स्पोर्ट्स

एंटरटेनमेंट– कलर्स वायाकॉम 18, कलर्स रिश्ते, Mtv, Mtv बीट्स

मूवी चैनल– कलर्स सिनेप्लेक्स बॉलीवुड, कलर्स सिनेप्लेक्स, कलर्स सिनेप्लेक्स सुपरहिट्स, कलर्स इनफिनिटी, कॉमेडी सेंट्रल, VH1

किड्स चैनल– निक HD+, निकलोडियन, निकलोडियन सोनिक, निक जूनियर

इन्फोटेनमेंट-हिस्ट्री चैनल

Also Read: PLI News: पीयूष गोयल ने PLI योजना से जुड़ी 140 कंपनियों के साथ की बैठक, 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक निवेश की उम्मीद

डिज्नी स्टार 80 के 40 चैनल

स्पोर्टस– स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट, स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 1, स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 2 स्टार स्पोर्ट्स 1HD हिंदी, स्टार स्पोर्टस HD2, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट, स्टार स्पोर्टस HD1, स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट HD1, स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट HD2

एंटरटेनमेंट– स्टार प्लस, स्टार भारत, स्टार उत्सव, बिंदास, स्टार प्लस, स्टार भारत HD. स्टार उत्सव HD, बिंदास HD

Also Read :Bihar News:कानून के हाथ लंबे होते हैं,बिहार पुलिस ने साबित कर दिया,देखें वीडियो

मूवी चैनल– स्टार गोल्ड, स्टार गोल्ड 2, स्टार उत्सव मूवी, स्टार गोल्ड रोमांस, स्टार गोल्ड थ्रिल्स, स्टार गोल्ड सिलेक्ट, स्टार मूवी, स्टार मूवी सिलेक्ट, स्टार गोल्ड HD, स्टार गोल्ड 2 HD, स्टार गोल्ड रोमांस HD. स्टार गोल्ड थ्रिल्स HD, स्टार उत्सव मूवी HD, स्टार गोल्ड सिलेक्ट HD, स्टार मूवीज HD, स्टार मूवीज सिलेक्ट HD

किड्स चैनल– हंगामा, डिजी चैनल, सुपर हंगामा, डिड़ी जूनियर, डिज़ी चैनल HD, हंगामा HD

इन्फोटेनमेंट– नेशनल जियोग्राफिक, नेट जियो वाइल्ड, स्टार लाइफ, नेशनल ज्योग्राफिक HD, नेट जियो चाइल्ड HD, स्टार लाइफ HD

(डिज्नी स्टार और वायकॉम18 के रीजेनल चैनल नहीं जोड़ा गया है.)

Stock Market: सोमवार को इन पांच स्टॉक को खरीदें, फिर मजे ही मजे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें