21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विजय माल्या-नीरव मोदी का जल्द हो सकता है प्रत्यर्पण! बोले हरीश साल्वे- भारत लगातार ब्रिटेन पर बना रहा है दबाव

वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे ने कहा कि भगोड़े आरोपी नीरव मोदी को जल्द ही भारत प्रत्यर्पित किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि विजय माल्या के भी प्रत्यर्पण की कवायद चल रही है. भारत के लगातार दबाव के बीच कयास लगाये जा रहे हैं कि दोनों भगोड़े आरोपियों का जल्द प्रत्यर्पण हो सकता है.

भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी और विजय माल्या के प्रत्यर्पण को लेकर भारत ब्रिटेन पर लगातार दबाव बना रहा है.  ब्रिटेन के प्रतिनिधिमंडलों को लगातार भारतीय दबाव का सामना करना पड़ रहा है. यहां तक की पीएम मोदी जब भी ब्रिटेन से बात करते हैं उनका पहला सवाल यही होता है कि नीरव मोदी और विजय माल्या कहां हैं, उनको कब प्रत्यर्पण किया जा रहा है. यह बातें वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा. दरअसल अंग्रेजी समाचार चैनल टाइम्‍स नाऊ से बातचीत के दौरान हरीश साल्वे ने बताया कि भारत की ओर से दोनों भगोड़ों के प्रत्यर्पण को लेकर ब्रिटेन पर भारी दबाव है.

भारत बना रहा है ब्रिटेन पर दबाव
हरीश साल्वे ने कहा कि ब्रिटेन से बातचीत के दौरान नीरव मोदी और विजय माल्या को वापस लाने को लेकर नया दबाव बनाया जाता है. इन दोनों के प्रत्यर्पण को लेकर ब्रिटिश सरकार को भारतीय पक्ष की ओर से भारी दबाव झेलनी पड़ रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी ने कई बार ब्रिटेन को साफ कर दिया है कि आप हमारे ट्रेड पार्टनर और भगौड़ों को शरण देने वाले एक साथ नहीं हो सकते है. बता दें नीरव मोदी और विजय माल्या दोनों कारोबारी करोड़ों का गड़बड़झाला कर सबको चकमा देकर विदेश भागने में सफल हो गये थे.

जल्द होगा दोनों भगोड़ों का प्रत्यार्पण
वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे ने यह भी कहा कि भगोड़े नीरव मोदी को जल्द ही भारत प्रत्यर्पित किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि विजय माल्या के भी प्रत्यर्पण की कवायद चल रही है. भारत के लगातार दबाव के बीच कयास लगाये जा रहे हैं कि दोनों भगोड़े आरोपियों का जल्द प्रत्यर्पण हो सकता है. बता दें, विजय माल्या ने करीब डेढ़ दर्जन भारतीय बैंकों से नौ हजार करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा कर फरार हो गया है. वहीं नीरव मोदी ने पंजाब नेशनल बैंक गड़बड़झाला कर करोड़ों गबन कर लिया है. फिलहाल दोनों ब्रिटेन में रह रहे हैं. 

Also Read: Forbes List: दुनिया की टॉप 100 अमीर महिलाओं में चार भारतीय, अपने दम पर हासिल किया मुकाम, देखें लिस्ट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें