मोदी अनाज को प्रोत्साहित करने के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने श्री अन्न योजना की शुरुआत की है. पीएम मोदी की पहल के चलते पूरी दुनिया में साल 2023 को मिलेट्स वर्ष घोषित किया गया था. योजना की शुरुआत करने के साथ सरकार ने मोटे अनाज की खेती करने वाले किसानों को सब्सिडी देने का ऐलान किया है.
क्या है श्री अन्न
मोटे अनाज को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री अन्न का दर्जा दिया था. श्री अन्न के अंतर्गत ज्वार, बाजरा, रागी (मडुआ), कंगनी, कुटकी, कोदो, सांवा और जौ जैसे अनाज आते हैं.
श्री अन्न योजना से किसानों को क्या होगा फायदा
केंद्र सरकार ने श्री अन्न योजना की शुरुआत देश में मोटे अनाज की खेती को बढ़ावा देने और किसानों की आय में वृद्धि के उद्देश्य से किया था. इस योजना के तहत सरकार किसानों को मोटे अनाज की खेती के लिए आर्थिक और कृषि संबंधित मदद देगी.
हिमाचल प्रदेश सरकार मोटे अनाज की खेती पर दे रही सब्सिडी
मोटे अनाज की खेती को बढ़ावा देने के लिहाज से हिमाचल प्रदेश सरकार ने किसानों को कई आकर्षक सब्सिडी दे रही है. कृषि विभाग मोटे अनाज के बीज पर किसानों को 30 रुपसे प्रति किलो सब्सिडी देने की घोषणा की है.
मध्य प्रदेश सरकार ने मोटे अनाज के पर दे रही 80 प्रतिशत सब्सिडी
मध्य प्रदेश सरकार ने मोटे अनाज की खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को बीज खरीदने पर 80 सब्सिडी देने का ऐलान किया है. किसान मोटे अनाज के बीच सरकारी संस्थाओं से खरीद सकते हैं. मध्य प्रदेश के नये मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मोटे अनाज की खेती को बढ़ावा देने के लिए श्री अन्न प्रोत्साहन योजना लागू करने की घोषणा की है. जिसके तहत मोटे अनाज की खेती पर किसानों को प्रति किलो 10 रुपये दिए जाएंगे. जो सीधे उनके बैंक अकाउंट पर ट्रांसफर किए जाएंगे.
किसान कहां कर सकते हैं श्री अन्न का लाभ लेने के लिए आवेदन
किसान भाई श्री अन्न योजना का लाभ लेने के लिए कृषि विभाग में आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए किसानों को कुछ दस्तावेजों की जरूरत होगी. आधार कार्ड अगर आपके पास है, तो इससे आपको कोई भी योजना का लाभ लेने में मदद मिलेगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.