16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RBI Launch UPI 123Pay: स्मार्टफोन बिना होगा UPI पेमेंट, 40 करोड़ फीचर फोनधारक करेंगे Online ट्रांजेक्शन

UPI123Pay : आरबीआई ने फीचर फोन्स के लिए यूपीआई (UPI) पेमेंट प्रोडक्ट लांच कर दिया है. जिसके बाद देश के 40 करोड़ फीचर फोन धारक ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे.

UPI Payment For Feature Phone Users: अगर आप फीचर फोन इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है. अब आप अपने फीचर फोन से स्मार्ट फोन की तरह डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं. पेमेंट करने के लिए आपको इंटरनेट की भी जरूरत नहीं होगी. सुनने में भले ही थोड़ा अजीब लग रहा होगा लेकिन, आरबीआई ने फीचर फोन्स के लिए यूपीआई (UPI) पेमेंट प्रोडक्ट लांच कर दिया है. जिसके बाद देश के 40 करोड़ फीचर फोन धारक ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे.

आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास आज यानी मंगलवार को यूपीआई आधारित पेमेंट्स प्रोडक्ट लॉन्च किया है. आरबीआई ने इसे UPI123Pay नाम दिया है. UPI123Pay से फीचर फोन यूजर्स भी बड़ी आसानी से डिजिटल पेमेंट कर पाएंगे. फीचर फोन इस्तेमाल करने वाले UPI123Pay से स्कैन एंड पे (Scan and Pay) छोड़ सभी तरह के ट्रांजेक्शन कर सकेंगे.

दरअसल, देश में करीब 40 करोड़ लोग अभी भी फीचर फोन इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इस फोन के इस्तेमाल में सबसे बड़ी कमी थी कि लोग इस फोन के जरिए यूपीआई पेमेंट नहीं कर सकते थे. दूसरा इस फोन में इंटरनेट की सुविधा भी नहीं होती है. लेकिन अब आरबीआई की पहल के बाद फीचर फोन के जरिए भी डिजिटल पेमेंट हो सकता है. वो भी बिना इंटरनेट के. सबसे बड़ी बात की छोटी से छोटी राशि का भी भुगतान इससे हो जाएगा.

क्या होता है यूपीए पेमेंट: दरअसल, UPI एक बैंकिंग सिस्टम है. इसकी मदद से पेमेंट ऐप पर पैसों का लेनदेन किया जाता है. इसकी मदद से कहीं से भी किसी के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं. इसकी मदद से फोन रिचार्ज के अलावा बिजली बिल और अन्य भुगतान कर सकते हैं. अभी देश में गूगल पे, फोन पे, पेटीएम भीम एप समेत कई ऐप मौजूद हैं, जिनकी मदद से पैसों का लेनदेन किया जाता है.

किनको होगा UPI123Pay से फायदा: UPI123Pay से सबसे ज्यादा फायदा देश के गांवों में रह रहे लोगों को होगा. आमतौर पर ग्रामीण इलाके में रहने वाले लोग फीचर फोन का ही इस्तेमाल करते हैं. अभी देश के करीब 40 करोड़ लोग फीचर फोन का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन आरबीआई की ओर से UPI123Pay लांच हो जाने के बाद अब ग्रामीण परिवेश में रहने वाले लोग भी यूपीआई पेमेंट का फायदा उठा सकते हैं.

कराना होगा यह काम: UPI123Pay की मदद से फीचर फोन के जरिए लोग यूपीआई पेमेंट कर सकेंगे. वे स्कैन एंड पे छोड़कर सभी तरह के ट्रांजेक्शन इससे कर सकते हैं. लेन देन के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं होगी. सबसे खास बात की इस सुविधा का लाभ लेने के लिए फीचर फोन धारकों को अपना मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट को लिंक करना होगा.

Posted by: Pritish Sahay

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें