ZEE Entertainment की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. एक तरफ कंपनी का सोनी के साथ मिलकर देश की सबसे बड़ी मीडिया संस्थान बनाने का सपना टूट गया. वहीं, सोनी ने डील टूटने के बाद, 700 करोड रुपये हर्जाने का मुकदमा भी ठोक दिया. अब इन परेशानियों के बीच बाजार नियामक सेबी ने भी कंपनी के खाते में हेरफेर की बात कही है. सेबी का आरोप है कि कंपनी खाते में 24 करोड़ डॉलर जो दो हजार करोड़ रुपये के लगभग है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, जी के फाउंडर्स की जांच के दौरान इस बड़ी हेराफेरी की बात सामने आयी है. बताया जा रहा है कि सेबी की शुरुआती जांच में अनुमान से ये आकड़ा 10 गुना ज्यादा बड़ा है. हालांकि, हेराफेरी का अमाउंट अभी साफ नहीं है. सेबी की जांच पूरी होने पर आंकड़ों में बदलाव होना संभव है.
Read Also: बायजू के फाउंडर रवींद्रन को छोड़नी पड़ेगी कंपनी? जानें निवेशकों ने क्यों बुलाई EGM
सेबी ने जारी किया नोटिस
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, सेबी ने जी के शीर्ष अधिकारियों को नोटिस भी दिया है. संस्थापक सुभाष चंद्रा, पुनीत गोयनका और कंपनी बोर्ड में शामिल अन्य सभी सदस्यों को जारी नोटिस में पूरे मामले के बारे में विवरण मांगा गया है. हालांकि, सेबी की तरफ से पूरे मामले में ज्यादा डिटेल नहीं दी गयी है. फिर भी माना जा रहा है कि जांच में अगर इस बड़ी गड़बड़ी की पुष्टि होती है तो कंपनी के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है. मामले में जी के प्रवक्ता ने फंड को लेकर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. हालांकि, उन्होंने कहा कि सेबी की जांच में कंपनी की तरफ से पूरा सहयोग किया जाएगा. बता दें कि इससे पहले पिछले साल अक्टूबर में ही, सेबी ने सुभाष चंद्रा और पुनीत गोयनका को किसी भी कंपनी में सीईओ या लीडिंग पोजिशन होल्ड करने से रोक दिया था. सेबी कंपनी के फंड का व्यक्तिगत इस्तेमाल करने का आरोप लगाती आ रही है.
धड़ाम से गिर गया कंपनी का स्टॉक
इस बीच जी एंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज के स्टॉक आज फिर से बाजार में धड़ाम से गिर गए हैं. दोपहर 12.35 बजे कंपनी के शेयर 10.74 प्रतिशत यानी 20.70 रुपये गिरकर 171.95 पर कारोबार कर रहा है. हालांकि, पिछले एक महीने में कंपनी के निवेशकों को 10.10 प्रतिशत यानी 15.75 रुपये प्रति शेयर का मुनाफा हुआ है. जबकि, एक साल में निवेशकों को 18.44 प्रतिशत का घाटा हुआ है.
जी ने सोनी से फिर किया संपर्क
समाजार एजेंसी भाषा के अनुसार, जी एंटरटेनमेंट ने सोनी ग्रुप के साथ 10 अरब डॉलर का विलय समझौता रद्द हो जाने के एक महीने बाद उस समझौते को बहाल करने के लिए सोनी से संपर्क साधा है. जापानी मीडिया कंपनी सोनी ग्रुप ने जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ज़ेडईईएल) के साथ प्रस्तावित विलय सौदे को जनवरी में रद्द कर दिया था. इसके लिए विलय से जुड़ी शर्तों का पालन न करने को वजह बताया गया था. इसके करीब एक महीने बाद जी एंटरटेनमेंट की तरफ से सोनी से दोबारा संपर्क साधा गया है. एक सूत्र ने कहा कि जी एंटरटेनमेंट ने सोनी से विलय समझौता रद्द करने के फैसले पर दोबारा विचार करने और इस समझौते पर फिर से बातचीत करने का प्रस्ताव रखा है. सूत्र के मुताबिक, जी एंटरटेनमेंट की तरफ से आए इस प्रस्ताव पर सोनी ग्रुप भी गौर कर रहा है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.